रामजानकी मंदिर से अष्टधातु 4 मूर्तियां चोर उठा ले गए
आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना अंतर्गत रायपुर खुरासिन गांव में मौजूद राम जानकी मंदिर से मंगलवार की रात को चोर अष्टधातु की चार बेशकीमती मूर्तियां उठा ले गए। जबकि मंदिर में रखे पत्थर की पांच अन्य मूर्तियों को चोरों ने हाथ नहीं लगाया। गुरुवार की सुबह मंदिर के पुजारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
कप्तानगंज थाना से लगभग दस किमी दूर स्थित रायपुर खुरासिन गांव में राम जानकी की काफी प्राचीन मंदिर है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर लगभग तीन सौ साल पुराना है। मंदिर के अंदर अष्टधातु की बनी राम, सीता, कृष्ण व विष्णु भगवान की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। चारों प्रतिमाएं लगभग एक से डेढ़ फीट ऊंची थी। चारों प्रतिमाओं का वजन लगभग बीस किलो बताया जा रहा है।
गांव के ही निवासी दिलराम इस मंदिर के पुजारी है। मंदिर की देखभाल के साथ ही पूजन अर्चन भी करते हैं। पुजारी का कहना है कि बुधवार की देर शाम को पड़ोस के गांव में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। रात लगभग आठ बजे बाद जब वे मंदिर पर वापस पूजन अर्चन व भोग लगाने के लिए आए तो देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला था। अंदर स्थापित की गई अष्टधातु की चारों प्रतिमाओं को गायब देख सन्न रह गए। उन्होंने इस घटना की सूचना फोन कर पुलिस को दी। सूचना पाकर रात में ही पुलिस मौके पर आ गई। छानबीन के बाद पुलिस वापस लौट गई। गुरुवार की सुबह मंदिर के पुजारी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कप्तानगंज थाने पर पहुंचे।
शौचालय निर्माण में 28.08 लाख रुपये का गबन
आजमगढ़ : धन आवंटित होने के बाद भी टंडवाखास में शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा सका। एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराए जाने के आदेश के बाद भी निर्धारित समय में प्रधान व सचिव द्वारा कार्य पूर्ण नहीं कराया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण ¨सह ने इसे गंभीरता से लेते हुए शौचालय निर्माण के 28 लाख आठ हजार रुपये के वित्तीय अनियमितता के आरोप में प्रधान व सचिव से वसूली के लिए नोटिस जारी की
ग्राम पंचायत टंडवा खास में 366 शौचालय निर्माण के लिए धन आवंटित किया गया था। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक ¨सह द्वारा 21 दिसंबर 2017 को आदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर शौचालय निर्माण कराकर जीओ टै¨गग कराई जाए। बावजूद इसके 132 शौचालय ही बनवाए गए। मामले की गंभीरता को लेते हुए जिलाधिकारी ने 234 अनिर्मित एवं अपूर्ण शौचालयों की आवंटित 28.08 लाख रुपये के दुरुपयोग के मामले में तत्कालीन कार्यरत सचिव (ग्राम विकास अधिकारी) रमेश ¨सह एवं ग्राम प्रधान बलवंत ¨सह से आधी-आधी रकम वसूल किए जाने की नोटिस जारी की है। 15 दिन के अंदर संबंधित धनराशि जमा न करने पर भू-राजस्व की भांति वसूली के लिए आदेश पारित कर दिया जाएगा
बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी-कर्मचारी
आजमगढ़ : होली त्योहार पर कानून, शांति व्यवस्था, आपसी सौहार्द बनाए रखने एवं त्योहार को सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए सुपर जोनल व जोनल मजिस्ट्रेट की थानावार तैनाती कर दी गई है। समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक की तैनाती अपने उपखंड में मुख्य-मुख्य स्थानों पर करके,उनकी सूची 26 फरवरी की शाम तक उपलब्ध करा दें। लेखपालों को अपने क्षेत्र मे उपस्थित रहकर होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए भी निर्देशित किया जाए। जिलाधिकारी चंद्रभूषण ¨सह ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना उनकी अनुमति के होली अवकाश के दिन में
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अपने सहायक चकबंदी अधिकारी की भी तैनाती करेंगे। बीडीओ भी एडीओ पंचायत की तैनाती अपने विकास खंड के संवेदनशील स्थल पर करेंगे और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर होली को सकुशल संपन्न कराने के निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी डीएसओ को निर्देशित किया है कि आपूर्ति निरीक्षकों की ड्यूटी अपने स्तर से लगाकर सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि होली पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। यदि कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल सुपर जोनल व जोनल मजिस्ट्रेट के संज्ञान में लाएं जिससे उसका त्वरित निदान हो।
डेढ़ लाख की कागज की गड्डी थमा 5 हजार उड़ाया
अहरौला थाने के बस्ती भुजवल बाजार में गुरुवार को दोपहर में बैंक से निकलते ही एक खातेदार को डेढ़ लाख की गड्डी थमा कर दो युवक पांच हजार रुपये ठग ले गए। गड्डी खोलने पर मात्र पांच-पांच सौ की दो नोट मिलने पर खातेदार का होश उड़ गया। तब तक ठग मौके से गायब हो चुके थे। कप्तानगंज थाने के नान्हूपट्टी कुसमहरा गांव निवासी मोहम्मद शाह आलम पुत्र मो.सत्तार गुरुवार को दोपहर में अहरौला थाना क्षेत्र के बस्ती भुजवल बाजार स्थित यूबीआई शाखा पर कैश निकालने गया था।
भूमि विवाद में आठवीं कक्षा के छात्र को चाकू मारा
बरदह थाने के लसड़ा खुर्द गांव में गुरुवार की शाम को भूमि विवाद में बाइक सवार युवकों ने बाजार से घर जा रहे आठवीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल छात्र को परिजनों ने मार्टीनगंज स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया,जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बरदह थाने के लसड़ा खुर्द गांव निवासी 13 वर्षीय निशांत पांडेय पुत्र भागवत पांडेय आठवीं कक्षा का छात्र है।
स्कार्पियो के चपेट में आने से बच्चे की मौत
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कौशिल्या नगर के पास बुधवार की शाम लगभग सात बजे स्कार्पियो के चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। स्कार्पियो सहित चालक फरार हो गया।
मेहनाजपुर थाने के लालमऊ गांव निवासी रामसेवक राम का चार वर्षीय पुत्र विजयचंद्र उर्फ गोलू बुधवार की शाम लगभग सात बजे घर से थोड़ी दूर पर स्थित मेहनाजपुर -औड़िहार मार्ग पर कौशिल्या नगर के पास दुकान पर टाफी खरीदने जा रहा था। इस बीच सड़क पार करते समय बाजार की तरफ से आ रही Scorpio ने मार दिया टक्कर
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…