Categories: UP

आजमगढ की प्रमुख खबरे अन्जनी राय और यशपाल सिंह के साथ

आग से झुलसी युवती की इलाज के दौरान मौत

आजमगढ़।। मेंहनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी पवनी गांव निवासी 18 वर्षीय कुमारी चेतना पुत्री बालचंद बीते 5 फरवरी को आग से झुलस गई थी। झुलसे हालत में परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाइक की चपेट मे आने से मासूम बच्चे की मौत

आजमगढ़।। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सराय गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर को बाइक की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कोटा गांव निवासी श्रवण मिश्र का 5 वर्षीय पुत्र सत्यम का ननिहाल मसीरपुर-तरवां मुख्य मार्ग पर सराय गांव में स्थित है। वह अपनी मां पूजा के साथ पांच माह पूर्व ननिहाल अपने नाना नरेन्द्र मिश्र के घर आया था और तभी से यहीं पर रह रहा था। ननिहाल के सामने मुख्य सड़क के किनारे सत्यम अन्य बच्चों के साथ शुक्रवार की दोपहर को खेल रहा था। खेलते हुए वह सड़क पर चला गया। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक की चपेट में आ गया।

कार बाइक की टक्कर मे युवक की मौत, वृद्ध घायल

आजमगढ़।। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़-मऊ मुख्य मार्ग पर स्थित सठियांव के समीप शुक्रवार की शाम को कार व बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार पेंटर की मौत हो गई। जबकि वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अबाड़ी गांव निवासी 26 वर्षीय सूर्यभान पुत्र महाबली राम पेशे से पेंटर का काम करता है। वह किसी कार्य से शुक्रवार की दोपहर को सठियांव बाजार आया था। शाम को लगभग साढ़े पांच बजे सठियांव बाजार से बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। बाइक के पीछे मुबारकपुर क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी 60 वर्षीय देवनाथ पुत्र बहादुर बैठे थे। दोनों जब सठियांव के एक स्कूल के पास पहुंचे तो उसी दौरान मऊ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही जायलो कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे सूर्यभान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि देवनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाइक की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

आजमगढ़।। बरदह थाना क्षेत्र के भीरा बाजार में गुरुवार की रात को बाजार से सब्जी खरीदकर जा रहे एक अधेड़ बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जौनपुर के जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
भीरा गांव निवासी 50 वर्षीय शंकर सरोज पुत्र मिठूरी गुरुवार की शाम को घर से भीरा बाजार सब्जी खरीदने गया था। वह रात को लगभग आठ बजे बाजार से सब्जी खरीदकर पैदल ही अपने घर जा रहा था। वह कुछ दूर गया था कि तभी ठेकमा की ओर से आ रही बाइक ने पीछे से धक्का मार दिया। गंभीर रूप से घायल शंकर को परिजन बरदह सीएचसी लेकर पहुंचे। सीएचसी पर डॉक्टर के न होने से परिवार के लोग उसे जौनपुर जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराए। इलाज के दौरान रात में ही लगभग ग्यारह बजे उसकी मौत हो गई।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

15 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago