कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के क्रम में नगर निगम प्रशासन की ओर से सभी पांचों जोन क्षेत्रों में सोमवार को भी अभियान चलाया गया। कई जगह छिटपुट विरोध के बीच करीब 1.10 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। बैरहना में लोगों ने रैंप तोड़ने का विरोध किया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
जोन एक खुल्दाबाद क्षेत्र में सोमवार को जोगीबीर तिराहा से अभियान शुरू हुआ। स्टेशन होते हुए लीडर रोड पर जानसेनगंज चौराहा तक हुई कार्रवाई के दौरान गंदगी करने वाले दुकानदारों और लोगों से 5650 रुपये, मलबा फेंकने वालों से 10950 और अतिक्रमण करने वालों से 7100 रुपये वसूला गया। स्टेशन रोड पर कार्रवाई का विरोध भी हुआ। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी शरदेंदु कुमार सिंह ने किया। इसी प्रकार जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता की अगुवाई में जोन दो मुट्ठीगंज क्षेत्र के अतरसुइया और मीरापुर में टैगोर पब्लिक स्कूल के आसपास अतिक्रमण हटवाया गया। गंदगी और मलबा फेंकने वालों से 6720 रुपये जुर्माना वसूला गया। जोन तीन कटरा क्षेत्र में यातायात चौराहा से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। ताशकंद मार्ग, सेंट जोसेफ स्कूल, नाजरेथ अस्पताल होते हुए ¨हदू हॉस्टल चौराहा के चारों ओर अवैध कब्जा हटवाया गया। उक्त अस्पताल के सामने से चार एंबुलेंस भी हटवाई गई।
जोनल अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वालों से पांच हजार रुपये, मलबा फेंकने वालों से 4250 रुपये और गंदगी करने वालों से 25150 रुपये जुर्माना वसूला गया। जोनल अधिकारी मुन्ना लाल के नेतृत्व में जोन चार अल्लापुर क्षेत्र में अलोपीबाग, मधवापुर, बैरहना चौराहा, सिनेट्री रोड कीडगंज, बाई का बाग रोड पर गंदगी करने वालों से 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बैरहना में जब टीम ने लोगों के रैंप तोड़ने शुरू किए तो वहां हंगामा मच गया। लोग विरोध में सड़क पर उतर आए। अधिकारियों से नोकझोंक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और बड़ी मुश्किल से लोगों को समझाकर शांत कराया।
इसी प्रकार नैनी में जोनल अधिकारी नीरज सिंह की अगुवाई में जोनल कार्यालय से लेकर सब्जी मंडी और वहां से मेवालाल बगिया चौराहे तक अतिक्रमण हटवाया गया। 14 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। गंदगी करने वालों से 3700 रुपये जुर्माना वसूला गया। पांचों जोन क्षेत्रों से कुल 1 लाख आठ हजार पांच सौ बीस रुपये जुर्माना वसूला गया।
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…