दानिश अफगानी.
बलिया।। खंड विकास सीयर के शाहपुर अफ़ग़ान ग्राम सभा मे राशन की काला बाज़ारी को लेकर पीएनएन24 न्यूज के माध्यम समाचार प्रकाशित किया गया था जिसको संज्ञान मे लेते हुए उपजिलाधिकारी बिल्थरारोड ने तत्काल जांच करने के लिए कमेटी गठित कर जांच का आदेश देते हुए पन्द्रह दिन के अंदर कमेटी से रिपोर्ट मांगी है । अब देखना यह है कि उपजिलाधिकारी के आदेश का पालन किया जाता है कि पहले की तरह ही पीठ ठोंककर सुला दिया जाता है ।
बताते चले कि शाहपुर अफगान गांव मे राशन की कालाबाजारी काफी समय से चल रहा है ग्रामीणो की तरफ से जांच कराने के सभी अधिकारियों के दरवाजे भी खटखटाये गये लेकिन हर बार मामले को दबा दिया गया । समाचार प्रकाशित होने के बाद हुए आदेश से ग्रामीणो मे एक उम्मीद जगी है कि शायद अब गरीबो का राशन उन्हे मिल जायेगा ।
उपजिलाधिकारी द्वारा जांच के लिए बनाए गए कमेटी मे परशुराम एडीओ पंचायत सीयर, श्यामनाथ पूर्ति निरीक्षक सीयर, सुग्रीव यादव राजस्व निरीक्षक छितौना, उमेश वर्मा ग्राम पंचायत सचिव सीयर व क्षेत्रीय लेखपाल खेदन राम आदि है । यहां की सबसे मजेदार बात तो यह है कि पिछले महीने राशन निकासी तो हुई परन्तु कुछ लोगो को ही मिला अब फरवरी माह की भी निकासी हो चुकी हैं लेकिन अभी तक बांटा नही गया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि राशन तो कुछ लोगो को वितरित किया गया है लेकिन राशन जनवरी माह का है कि फरवरी माह का इस पर अभी भी संशय बना हुआ है ।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…