Categories: UP

राज्यपाल के आगमन की हो रही है बलिया में तैयारिया

संजय राय

चितबड़ागांव बलिया। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक के अंतर्गत पंडित जी की प्रतिमा का अनावरण करने महरेंव गांव में महामहिम राम नायक जी का आगमन हो रहा है इस संबंध में विभिन्न प्रकार की व्यवस्था संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए जनपद के प्रमुख अधिकारियों से लेकर सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे। तैयारियों का जायजा लिया।

चितबड़ागांव के महरेंव गांव के उत्तर दिशा में राम जानकी मंदिर (उत्तर कुटी) के परिसर में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल निर्मित हो चुका है मूर्ति अनावरण हेतु पूर्णतया तैयार है।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के आला अधिकारियों ने अनावरण स्थल की एक-एक चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिया। स्मारक स्थल पर दिन रात काम चल रहा है ।

जनपद सहित गाजीपुर मऊ आजमगढ़ जनपदों से पुलिस बल बुला लिए गए हैं सभास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के अधिकारियों और आरक्षियों को कार्यक्रम को सुचारु रुप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। जिस स्थान पर महामहिम का हेलिकॉप्टर उतरना है वहां भी अभी काम चल रहा है देर रात हेलीपैड भी पूर्णतया तैयार हो जाएगा चारों ओर से बल्लियों द्वारा हेलीपैड स्थल की बैरीकेटिंग कर दी गई है ।सभा मंच जिससे महामहिम उपस्थित जन को संबोधित करेंगे उसका निर्माण पूर्ण हो चुका है । इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी उत्साह है तथा काफी उत्सुकता से लोग कार्यक्रम स्थल पर आ जा रहे हैं और कार्यक्रम के प्रारंभ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

10 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

11 hours ago