Categories: Crime

आखिर कौन था वह ज़ालिम जिसकी गोली से जान चली गई इस गरीब मासूम बच्ची की

अंजनी राय

बलिया ।। बैरिया थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव में रेलवे क्रा¨सग के पास गुरुवार की शाम करीब पांच बजे के आसपास गोली लगने से बकरी चरा रही मासूम करिश्मा (9) पुत्री दयाशंकर नट की मौत हो गई। गोली कैसे चली इसका पता नहीं लग सका। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मौके से पिस्टल व खोखा मिला। एसपी ने मृतका के परिवार वालों को न्याय का भरोसा दिया।

गांव के बाहर रेलवे क्रासिंग पर मासूम अपने बारह वर्षीय भाई वीरेंद्र नट के साथ बकरी चरा रही थी। वह क्रासिंग के रास्ते घर ले जाने के लिए बकरियों को हांक रही थी। इधर ट्रेन के गुजरने के लिए रेलवे क्रासिंग बंद थी। क्र¨सग से कुछ ही दूरी रेल पटरी की तरफ बालिका अपनी बकरियों के साथ थी। इसी बीच चली गोली बकरियों को हांक रही मासूम के सीने में जा लगी। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। यह देख कुछ दूर पर खड़ा उसका भाई एक पल के लिए सन्न रह गया। इसकी आवाज सुनकर गेटमैन आदि पहुंच गए। देखते ही देखते कई थानों की फोर्स संग पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए। पुलिस को मौके से पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गोली कैसे चली यह जांच का विषय है। उन्होंने इसमें किसी बदमाश द्वारा फायरिंग करने की बात से इंकार किया।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

15 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

17 hours ago