Categories: SpecialUP

कक्ष निरीक्षक ने किया नकल कराने की विरोध तो केंद्र व्यवस्थापक ने किया कार्यमुक्त

संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों के परीक्षा केंद्रों पर प्रबंधक व केंद्र व्यवस्थापक के रिहाइशी कमरे तथा स्पेशल रूम में सीसीटीवी कैमरे के आड़ में खुलायाम बोल – बोल कर नकल कराए जाने की शिकायतें मिल रही है । गौरतलब है कि जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार नकल रोकने की भरपूर प्रयास कर रही है मगर नकलमाफियाओं के आगे नतमस्तक होकर औंधे मुंह गिरते हुए नजर आ रही है तथा नकलमाफिया पुरी तरह से नकल कराने के लिए सक्रिय दिखाई दे रहे हैं ।

वास्तव में योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षा में समस्त परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया जिसके सहारे सम्पूर्ण परीक्षा कैमरे के निगरानी में कराया जा सके साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि कमरे के अंदर कौन क्या कर रहा है जिसकी मानिटरिंग आसानी से की जा सकती है बावजूद भी परीक्षा केंद्रों पर नकल कराए जाने का काम जारी है । ठीक इसी तरह की एक खबर नगर पंचायत स्थित शक्तिपीठ दीपा इण्टर कालेज कल्याणपुरी तथा फिज्जा इण्टर कालेज नवकापुरा धर्मापुर के परीक्षा केंद्र पर देखने व सुनने को मिल रहा है जहां पर नरही गांव के कृष्णा शिक्षा निकेतन इण्टर मीडिएट कालेज का सेन्टर उक्त विद्यालय पर आया हुआ है तथा नरही वाले विद्यालय से आए कक्ष निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार राय व राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि शक्तिपीठ दीपा इण्टर कालेज कल्याणपुरी के प्रबन्धक का रिहायशी मकान विद्यालय परिसर में ही है और प्रबंधक और केन्द्र व्यवस्थापक ने अपने विद्यालय के छात्राओं को कक्ष संख्या – 17 एवं – 18 में बैठाकर अंजनी कुमार यादव द्वारा बोल – बोल कर नकल कराया जा रहा था जिसका विरोध नरहीं के विद्यालय से आए शिक्षकों ने विरोध करते हुए प्रबंधक तथा केन्द्र व्यवस्थापक से जैसे ही करने पहुंचे कि आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर विद्यालय से बाहर कर दिया तथा कक्ष निरीक्षक पद से हटा दिया जिससे नाराज होकर तत्काल परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा बलिया व जिला अधिकारी बलिया से आपबीती बताई तथा अतिशीघ्र केन्द्र व्यवस्थापक को बदलने के साथ ही हम दोनों कक्ष निरीक्षक को कार्यमुक्त किए जाने की संस्तुति प्रदान करने की मांग की तथा चेताया कि यदि उक्त परीक्षा केंद्रों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो अग्रिम कार्रवाई के लिए विवश हो सकते है ।

pnn24.in

Recent Posts

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

42 mins ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

5 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

7 hours ago