Categories: UP

जिला पंचायत की बैठक में 2018-19 के लिए 458.17 करोड़ की प्रस्तावित जिला योजना का हुआ अनुमोदन

अंजनी राय.

बलिया।। जिला पंचायत के सभी सदस्यों के साथ आपसी तारतम्य व सामंजस्य बनाकर जिले का समग्र विकास किया जाएगा। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ने कही। वे शनिवार को जिला पंचायत के आचार्य नरेंद्र देव सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।श्री पासवान ने सभी सदस्यों के विचारों व सुझावों को बहुत गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना और कहा कि सभी की भावनाओं का  खयाल रखा जाएगा। उन्होंने सदन में प्रस्तुत प्रस्तावों को सर्व सम्मति से अनुमोदन के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वह विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री पासवान ने कहा कि वर्ष 2018- 19 में गड्ढा मुक्त किए जाने वाली सड़कों के लिए सदस्यों के प्रस्ताव लिए जाएंगे। कहा कि जिला पंचायत की खराब सड़कों की सूची सदस्यों को उपलब्ध करा दी जाय।उन्होंने सोलर लाइटें क्रय करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करते हुए कहा कि सभी सदस्यों के क्षेत्रों में सोलर लाइटें लगायी जाएंगी।

बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा वर्ष 2018-19 के लिए 458 करोड़ 17 लाख की प्रस्तावित जिला योजना का अनुमोदन जिला पंचायत द्वारा किया गया। जिसमें जिले के 51 विभाग सम्मिलित हैं। जिला पंचायत बलिया की वित्तीय वर्ष 2017-18 के संशोधित बजट वित्तीय वर्ष 2018 -19 के मूल बजट के प्रस्ताव  का अनुमोदन किया गया। विभव एवं संपत्ति कर की सूची वित्तीय वर्ष 2017-18 का अनुमोदन किया गया एवं शासनदेश के अनुपालन में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए गड्ढा मुक्त की कार्य योजना की मंजूरी दिये जाने के साथ ही राज्य वित्त आयोग योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2018 -19का अनुमोदन किया गया। मनरेगा में लेबर बजट ,डाक बंगला रसड़ा के सामने की दुकानें रिपेयर कराने , रामलीला मैदान में शौचालय व वाकिंग ट्रैक बनवाने की मंजूरी दिये जाने के साथ ही अन्य कई प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। बैठक के दौरान कई विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने किया। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने कई सदस्यों की जिज्ञासाओं  के बारे मे जानकारी  दी। इस अवसर पर इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व जिला पंचायत सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 hour ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

2 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

7 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

8 hours ago