बलिया : बिल्थरा रोड एसपी अनिल कुमार से मिले निर्देश के अनुपालन में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह ने शेखपुर में एक युवती द्वारा आत्म हत्या काण्ड के नामजद आरोपी राहुल चौहान पुत्र श्रीकान्त चौहान निवासी शेखपुर बउल्डी को घटना के 5 दिन बाद स्थानीय रोडवेज के पास से रविवार की प्रातः करीब 10 बजे सदलबल छापा मारकर गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राहुल चौहान ने अपने ही ग्राम की उस युवती की अश्लील फोटो किसी प्रकार पाकर उसको मोबाईल पर वायरल किया था, जिसको लेकर युवती को सामाजिक लोक लाज का गहरा सदमा पहुंचा जिसे वह झेल न सकी और विगत 20 फरवरी की प्रातः तड़के ग्राम के ही एक कुएं में छलांग लगाकर अपने जीवन की इहिलीला समाप्त कर ली थी। घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुयी जब वह घर से बाहर निकली और कई घंटे तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। इस खोज के दौरान उसका चप्पल कुएं के पास किनारे देखा गया था उसके बाद कुएं में शव होने को लेकर छानबीन हुयी और शव बरामद किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया था। इस फोटो वायरल के मामले को लेकर आरोपी के घर से एक दिन पूर्व कहासुनी भी हुयी थी। घटना की प्राथमिकी मृतका के भाई ने उभांव थाने में दर्ज करा दिया था। पुलिस के डर से आरोपी फरार चल रहा था लेकिन मुखबीर की सूचना के आधार पर वह रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…