Categories: Special

योगी राज मे भूमाफियायों के हौसले बुलंद! आंगनबाड़ी केंद्रों मे बांधते हैं पशु और रखते है भूसा

अंजनी राय

बलिया।। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे बच्चों, महिलाओं आदि को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया गया है, लेकिन सोहांव क्षेत्र के अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है और उसमें कहीं अपने पशुओं को बांधते है तो कहीं भूसा व उपला रखते हैं। इससे न तो सरकारी की मंशा फलीभूत हो रही है और न ही ग्रामीण बच्चों, महिलाओं व गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। वहीं प्रशासन सब कुछ जानते हुए अनजान बना हुआ है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

विकास खंड सोहांव अंतर्गत अलग- अलग ग्राम सभाओं में वर्षों पहले 26 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया गया, जिसमें ग्राम सभा चौरा में दो आंगनबाड़ी केंद्र बने है। इनमें से एक पर कोटेदार का कब्जा है तो दूसरे में किसी ने भूसा भर कर रखा है। यही स्थिति ग्रामसभा इटही के मौजा रामपुर अदाई का है, जहां एक दबंग ने कब्जा कर अपनी गाय, भैंस सहित थ्रेसर गाड़ रखा है। पूरे भवन को रिहायशी बना रखा है और डंके की चोट पर इस भवन पर अपना दावा कर रहा है। विभागीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गई है, लेकिन अब तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इटहीं के ग्राम प्रधान रामनारायण का कहना है कि इसकी शिकायत हम ब्लाक स्तर से लेकर जनपद के आला अधिकारियों तक लिखित रूप से किए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। क्षेत्रीय लोगों में इस बात की जोरदार चर्चा है कि क्या जनपद के आला अधिकारी इन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन को अपनी आंखों से देखकर दबंगों के कब्जे से आजाद करा पाएंगे। जबकि प्रदेश में योगी सरकार का सख्त निर्देश हैं कि अतिक्रमण और भू-माफियाओं, दबंगों से कराह रही जनता को तत्काल निजात दिलायी जाए। खंड विकास अधिकारी डा.कृष्णानंद उपाध्याय ने कहा कि इसकी शिकायत मिलने पर हम जांच को गए थे। इस भवन पर अवैध कब्जा है। इस बारे में हमने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

27 mins ago

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

1 hour ago