Categories: UP

इश्क को पाने के लिये दोनों हुवे घर से रफूचक्कर, पुलिस ने करवाया शादी

संजय राय.

चितबड़ागांव, बलिया। दो बर्षों से चल रहा प्रेम प्रसंग दोनों प्रेमियों को निर्णय के मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया कारण कि लड़की की शादी अन्यत्र तय हो गई।दोनों युगल गत 23फरवरी शुक्रवार को देर शाम घर से पलायन कर गए।२4फरवरी को करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर 100न0पुलिस ने इन्हें पकड़ कर चितबड़ागांव पुलिस को सौंप दिया जहाँ पुलिस ने दोनों पक्ष के परिजनों को बुला कर धार्मिक रीति रिवाज से विवाह करा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के अन्तर्गत बलिया-मुहम्मदाबाद मुख्य मार्ग पर महरेंव मोड़ पर एक चाय मिष्ठान्न दुकान में गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के असावर निवासी प्रीतम राजभर विगत पांच वर्षों से काम करता था इधर दो वर्षों से महरेंव गांव की एक लड़की से प्रीतम राजभर का प्रेम प्रसंग शुरू था।इसी बीच प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हो गई।प्रेमी-युगल ने योजना बद्ध तरीक़े से गत शुक्रवार को फरार हो गए।शनिवार शाम करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही१00न0पुलिस को इन पर सन्देह हो गया और पूछताछ करने पर इनके घर से फरार होने का पता चल गया और उन्होंने इनको चितबड़ागांव पुलिस के हवाले कर दिया । चितबड़ागांव पुलिस ने दोनों के परिजनों व महरेंव गांव के प्रधान मोतीचंद गुप्ता को बुलाकर विचार विमर्श किया ।तत्पश्चात प्रेमी युगल के एकही बीरादरी के होने से महरेंव रोड स्थित हनुमान मंदिर पर हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न करा दी गई।

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

2 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago