बाँदा. सात दिनों के बाद पुलिस ने अपनी किरकिरी को हटाते हुए चार हत्याओं के आरोपी गोलू को आज गिरिफ्तार कर लिया ,गौरतलब हो की बिगत हफ्ते हुए चहुरे हत्याकांड में महादेव जो की दूध का व्यापार करता था , आरोपी ने उसके घर में घुस कर महादेव को रात में खिड़की से घुसकर ,वहा पर सोते हुए महादेव की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी , इसी क्रम में मृतक की पत्नी चुन्नी आवाज सुनकर जागी और आरोपी गोलू ने उसकी पत्नी को भी कुल्हाड़ी से काट दिया , इन दोनों की हत्या के बाद आरोपी बाहर निकला , बाहर के कमरे में महादेव के लड़के पवन व् राजकुमार जाग उठे आरोपी ने साक्ष्यो को पूरी तरह से नेस्तोनाबूत करने की कोशिस में दोनों लडको को भी कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया ,ज्ञात हो आरोपी गोलू के अनुसार इस क्रिया में गोलू की माँ और मामा ने आरोपी की मदद की तथा अपराध के बाद आरोपी के कपडे एवं हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भूसे में छुपाया था एवं पुलिस से बचे रहने में मदद की ,
एसपी शालिनी के अनुसार आरोपी से पूंछ तांछ जारी है तथा इसमें अन्य सहयोगियों के नाम आयेगे , एसपी शालिनी ने ये भी बताया की अपराध में सहयोग एवं पुलिस को गुमराह करने के जुर्म में आरोपी की माँ एवं मामा पर भी 120 बी का मुकदमा पंजीक्रत किया जाएगा मामा देवीदीन और आरोपी की माँ श्रीमती देवा भी इस मामले में सम्मलित हो चुके है , इस बाबत निशानदेही के लिए घटनास्थल पर अपर एसपी आरोपी के साथ संवाददाताओ को जानकारी देते हुए दिखाई दिए, वही एसपी शालीनी ने इस बाबत प्रेस कांफ्रेस की और घटना की जानकारी विस्तार से पत्रकार बंधुओ को दी
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…