सुमित भगत ( सन्नी )
पटना : राज्य में खुली सिगरेट की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. सूबे में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को मजबूती देने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। इस संबंध में सभी जिला जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेज दिया गया है. जिलाधिकारी जिला तंबाकू नियंत्रण समिति के अध्यक्ष होते हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक श्री सिंह ने सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में कहा है कि जिले में गठित छापामार दल के माध्यम से खुली सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया जाये. जो इसका उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कोटपा के तहत कार्रवाई होगी. ।
मालूम को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य तंबाकू नियंत्रण समिति की छठी बैठक में खुली सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया था। तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा सात के तहत सभी तरह के उत्पाद के पैकेट पर 85 प्रतिशत भाग पर चित्रात्मक स्वास्थ्य चेतावनी अनिवार्य है। बिना इसके तंबाकू उत्पाद बेचा नहीं जा सकता. खुले सिगरेट की बिक्री में इसका उल्लंघन हो रहा है. तंबाकू नियंत्रण में कार्यक्रम में राज्य सरकार की तकनीकी सहयोगी संस्था सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा के अनुसार देश में करीब 78 से 80 प्रतिशत खुली सिगरेट ही बेची जा रही है.।
खुली सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाकर बच्चों व किशोरों को सिगरेट की लत से बचाया जा सकता है। देश में हरेक साल 12 लाख लोगों की मौत तंबाकू जनित बीमारियों से हो रही है.अगर इस पर रोक नहीं लगी तो यह संख्या आनेवाले समय में दोगुनी हो जाएगी. बिहार में 53.5 फीसदी लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. इसमें 9 प्रतिशत लोग धूम्रपान करते है। बिहार के अलावा 11 राज्यों में खुली सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध हैं.
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…