Categories: BiharCrimeNational

अश्लील डांस मामले में होगी कार्रवाई, हॉस्टल वार्डन, सुपरिंटेंडेट और पुलिसवाले दोषी करार

गोपाल जी,

पटना. सरस्वती पूजा के समारोह में अगर बार बालाये अश्लील डांस करे तो यह खबर आपको अन्दर तक हिला देती है. मगर झटका तो तगड़ा तब लगेगा जब आपको यह जानकारी होगी कि सुशासन बाबु के राज में यह कृत्य एक शिक्षा के मंदिर में हुआ और तो और बार बालाओ ने इस मौके पर अश्लील और अर्धनग्न डांस किया. इस मुद्दे के सोशल मीडिया पर उछालने के बाद एक्शन में आया जिला प्रशासन अपनी लाज कही न कही से बचाने के खातिर इसकी जाँच बैठा दिया, और जाँच में भी लोग दोषी पाये गए है. अब  सरस्वती पूजा के दौरान बीएन कॉलेज में हुए अश्लील डांस मामले में एसडीओ, सदर व डाउन डीएसपी की जांच रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने कहा है कि हॉस्टल के वार्डन, सुपरिटेंडेंट व तैनात पुलिस बल पर कार्रवाई होगी.

पीरबहोर थाना की गश्ती दल व तैनात पुलिस कर्मी में देवेंद्र कुमार, मनीष कुमार, पर्मेश्वर कुमार, सुरेश प्रसाद व इंद्रजीत राय दोषी पाये गये है. इस कारण से इन सभी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीएम कुमार रवि ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के कुलपति व एसएसपी को पत्र केे माध्यम से कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को पत्र जारी किया है. डीएम ने कहा है कि किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाये और हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को भी बाहर किया जाये.

इवेंट एजेंसी पर फोड़ा सारा ठीकरा :

पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज हॉस्टल में जांच रिपोर्ट आ गयी है. प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने उसे सार्वजनिक किया. रिपोर्ट के अनुसार हॉस्टल में बार बालाओं के डांस किसके द्वारा कराया गया है वह तो स्पष्ट नहीं ही है. साथ ही सारा ठिकरा उक्त एजेंसी पर फोड़ दिया गया जिसके द्वारा डांस आयोजित किया गया था.

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

2 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

4 hours ago