नवादा / जिला खनन पदाधिकारी के आदेश पर माइनिंग इंस्पेक्टर सिबचंद्र प्रसाद ने नारदीगंज थाना क्षेत्र के भदौर गांव में मीणा ईट भट्ठा के संचालक विनोद चौहान व मुंशी रवि चौहान अशोक ईट भट्ठा के संचालक बिंदा चौहान मुंशी मुंशी किशन चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।
मीणा ईट भठा ब अशोक ईट भठा के संचालकों ने अबैध रूप से नियामवली उलघघन करने पर जिला सहायक खनन निदेशक प्रमोद कुमार के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर सिब चन्द्र प्रसाद ने जांच पड़ताल की जांच पड़ताल में इंस्पेक्टर ने पाया कि पर्यावरण स्वीकृति,लाइसेंस, ट्रांजिस्टर पास के बगैर भट्ठा संचालन करने और रॉयल्टीनहीं जमा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।
खनन विभाग की टीम ने नारदीगंज के भदौर में ईट भट्ठा पर पर छापेमारी की थी। बताते चले कि खनन विभाग की इस कारबाई से अबैध ईट भठा संचालको में हड़कंप मचा है ।बिल्कुल सत्य है कि पंद्रह से बीस प्रतिशत ही भठा संचालक ही ऐसेहै जिनके पास पर्यावरण लाइसेंस ट्रांजिट पास ब रॉयल्टी जमा ब नियम्बली के अनुरूप है बाकी जितने भी है सब कहानी खत्म है लोग खनन विभाग से मैनेज कर ईट भठा खोल कर राजसब खा रहे हैं ना ही गाईड लाइन का पालन ना ही बिभाग का डर सिर्फ अपनी मर्जी।
नवादा डीएम ने हाल ही में जिला में 52 ईंट भट्ठे संचालको पर प्राथमिकी दर्ज करने ब अबैध ईट भठा संचालको पर कारबाई करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश जारी किए थे। सवाल उठना लाजिमी है कि नारदीगंज सहित जिला में कई ईट भठा धरातल पर चल रहे है कागज ब रॉयल्टी जमा नही करते है ट्रांजिट पास भी नही है बस है तो ईट भठा संचालको की मनमानी बिभाग भी वाकिफ है लेकिन कारबाई हुई कुछ दिन बंद हुआ फिर बही फिर चालू ऐसे क्यो।
जो ईट भठा सारे नियामवली को पालन करते हैं और दूसरे भठा संचालक नहीं करते है तब सही करने बाले नियमाबली करने वाले को ठेस पहुंचती हैं ।जिला प्रशासन खनन विभाग का सराहनीय कदम है अबैध ईट भठा संचालन करने बाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कारबाई की जाय ।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…