Categories: BiharCrime

बिहार: शादी के सिर्फ 6 घंटे बाद भागते हुए थाने पहुंची दुल्हन, दूल्हे पर कराया यौन शोषण का केस

गोपाल जी,

पटना दोनों परिवार की सहमति से दूल्हा दुल्हन की शादी रस्मो-रिवाज के साथ संपन्न हुई और दूल्हा दुल्हन को लेकर अपने घर चला गया। घर पहुंचने के बाद दूल्हा दुल्हन को देखने के लिए लोगों का आना जाना लगा ही हुआ था कि अचानक दुल्हन ससुराल से निकल कर थाने पहुंची और अपने पति पर यौन शोषण का मामला दर्ज करवा दिया। लड़की के द्वारा दर्ज कराए गए FIR की जांच में पहुंची पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।

पटना के त्रिपोलिया इलाके की घटना
मिली जानकारी के अनुसार मामला राजधानी पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली दुल्हन ने अपने नवविवाहित दूल्हे वैभव पर यौन शोषण करने के साथ-साथ जान से मारने और दहेज मांगने का FIR दर्ज कराया है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस ने वैभव को गिरफ्तार कर लिया तथा गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करते हुए उसे जेल भेज दिया है। वैभव पटना के त्रिपोलिया में रहता है तो दुल्हन बोरिंग रोड की रहने वाली है।

5 साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात
मामले की जानकारी देते हुए थानेदार अजय कुमार ने बताया कि दुल्हन के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है। अपने आवेदन में दुल्हन ने यह आरोप लगाया है कि हम दोनों की मुलाकात आज से 5 साल पहले ही हुई थी। धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में बदल गया और दोनों एक दूसरे के करीब आए। आज से 2 साल पहले हम दोनों की सगाई हुई था। फिर आज शादी का दिन तय किया गया और शादी भी रीति-रिवाज के अनुसार हो गई।

दूल्हे ने वीडियो दिखा करना चाहा ब्लैकमेल
लड़की ने बताया कि जब हम दूल्हे के साथ उसके घर पहुंची दूल्हे ने हमें पुरानी वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए कहा कि मुझे दहेज में पैसे चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो तुम्हें जान से मार देंगे। दूल्हे के द्वारा इस तरह की बात कहे जाने के बाद दुल्हन सीधे थाने पहुंची और FIR दर्ज करवाया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस वैभव को गिरफ्तार कर लिया और अब उसे कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

14 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago