Categories: BiharCrime

प्रेमी ने चाय में ‘जहर’ देकर की थी महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या

गोपाल जी,
बिहार के किशनगंज जिले में तीन बच्चों के साथ हुई महिला की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया. महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी. हत्या के मामले में पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस में कागजी कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि महिला का पति घर से बाहर जालंधर में नौकरी करने गया था. इसी बीच महिला के जमना मांझी से नाजायज़ संबंध बन गए थे. किसी बात को लेकर दोनों में झड़प हुई और गुस्से में आकर आरोपी ने महिला सहित तीनों बच्चों को चाय में कीटनाशक दवा मिलाकर पिला दी. जिससे महिला सहित तीनों बच्चों की 21 दिसंबर को मौत हो गई थी.

एसपी ने बताया कि निर्मम हत्या के बाद लड़की के परिजनों ने एफ़आईआर दर्ज करवाया था. लेकिन पुलिस जांच में टेढ़ागाछ में पदस्थापित चौकीदार का भतीजा जमना मांझी कातिल निकला. आरोपी जमना मांझी मृतक महिला का प्रेमी था. आरोपी जमना मांझी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.

ये था मामला
किशनगंज के टेढ़ागाछ के झुनकी मुसहरा में पिछले साल 21 दिसबंर को एक घर में महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले थे. चारों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कीटनाशक की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

pnn24.in

Recent Posts

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

36 mins ago

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

1 hour ago