अनिल कुमार :
19 जनवरी को बिहार में शांति के नगरी के नाम से प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर परिसर में तीन शक्तिशाली बम प्लांट करने के मामले में एनआईए की टीम बिहार के ही जहानाबाद जिले के दो युवकों को तलाश कर रही है । बम प्लांट करने के सारे उपकरण जहानाबाद से ही मुहैया कराया गया था।
एनआईए के गिरफ्त में आए कोलकत्ता के दो युवक मो. जियारूल एवं मो.पैगम्बर ने एनआईए के समक्ष स्वीकार किया है कि जब वह विस्फोटकों के साथ कोलकत्ता से जहानाबाद के लिए रवाना हो रहा था । तब जमात- उल- मुजाहिदिन बंगलादेश (जेएमबी) के सरगना सलाउद्दीन अहमद उनसे मिला था और उसी के निर्देश पर जहानाबाद के दो युवकों मो.रिजवान और मो.सद्दाम से जहानाबाद स्टेशन पर पहुचँने के बाद इनलोगों के बताए जगहों पर किराए का मकान लिया था। जहानाबाद के ही दोनों युवकों ने एनआईए के गिरफ्त में आये दोनों युवकों का परिचय मकान मालिक से फेरी पर कपड़ा बेचने वालों के रूप में कराया था।
अब एनआईए, कोलकत्ता एसटीएफ, एटीएस बिहार की टीम जहानाबाद के दोनो युवकों की तलाश में खाक छान रही है । हालाँकि जहानाबाद के दोनों युवकों का स्थानीय थानों में कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। ज्ञात है कि 19 जनवरी को महाबोधि मंदिर परिसर से बरामद हुए बम इतनी शक्तिशाली थी कि दिल्ली से आये बम निरोधक दस्ता ने जब बम को फल्गु नदी के किनारे डिफ्यूज किया तो करीब आस पास के तकरीबन पाँच किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी थी।
जिस समय बम प्लांट किया गया था उस समय बौद्ध गुरू दलाई लामा बोधगया प्रवास पर थे और काफी संख्या में बौद्ध भिक्षुक बोधगया आये हुए थे उस समय यह सारे शक्तिशाली बम अगर विस्फोट करते तो काफी संख्या में लोग हताहत होते ।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…