Categories: Bihar

बिहार में पहली बार कोई शिक्षा मंत्री कर रहे हैं बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण, कहा- नहीं चल रही नकल

गोपाल जी,

बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि छात्रों से लेकर अभिभावकों की सोच में बदलाव आया है. इस वजह से इंटर परीक्षा में नकल नहीं हो रही है. हर केंद्र पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा हो रही है. यह बड़ा परिवर्तन है. अन्यथा परीक्षा में नकल की तस्वीर के कारण राज्य की बदनामी देश भर में होती थी.

अररिया समेत अन्य सीटों पर होने वाले उप चुनाव पर उन्होंने टिप्पणी से इन्कार कर दिया. किसी परीक्षा में यह पहला मौका है जब खुद शिक्षा मंत्री परीक्षा का मुआयना कर रहे हैं. इससे विभागीय अधिकारियों के बीच भी एक संदेश गया है. वह भी केंद्रों पर चौकस हैं.

शिक्षा मंत्री से निरीक्षण पंजी पर कराया हस्ताक्षर, कहा थैंक्यू

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि इंटर परीक्षा बिहार के सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है. जिला स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर शनिवार सुबह दस बजे वह परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे. केंद्र के दो अलग-अलग कक्षों में जाकर उन्होंने मुआयना किया. मंत्री ने कक्ष में साथ जा रहे नेता व मीडिया को रोक दिया. उन्होंने कहा कि यह नियम के विपरीत है. आप कक्ष के बाहर रहें. केंद्र का मुआयना कर जब वह जाने लगे तो स्कूल की प्रिंसिपल रेणु पंडित जल्दी से निरीक्षण पंजी लेकर आयी. गाड़ी में बैठे मंत्री से निरीक्षण पंजी पर हस्ताक्षर कराया गया.

मंत्री ने पंजी पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रिंसिपल से कहा थैंक्यू. इसके बाद वह कहलगांव के लिए रवाना हो गये. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, भाजयुमो नेता बंटी यादव, अमर कुशवाहा, आरडीडीइ केके शर्मा, डीइओ फूल बाबू चौधरी, डीपीओ मधुसूदन पासवान मौजूद थे.

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

1 hour ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago