सुमित भगत (सनी)
पटना : बिहार के वर्तमान पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर इसी माह 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सरकार के चहेते मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को तीन महीने का सेवा विस्तार मिल चुका है। बिहार सरकार अब सूबे के नये पुलिस महानिदेशक की तलाश में जोर-शोर से जुट गयी है। विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो नये पुलिस महानिदेशक की रेस में शामिल दावेदारों की सांसें अटकी हुई हैं। सरकार किसे पूरे बिहार के पुलिस कप्तान का ताज सौंपेगी इसके बारे में कोई संकेत नहीं दिया है। पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों की मानें, तो वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के कुनबे में काफी बेचैनी है। आइपीएस अधिकारी में नये डीजीपी के नाम को लेकर भ्रम के साथ संशय भी बना हुआ है। आइपीएस लॉबी में अटकलों का बाजार गर्म है। कभी किसी वरिष्ठ अधिकारी का नाम, तो कभी किसी और का नाम संभावित उम्मीदवार के रूप में लिया जा रहा है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कुछ नाम ऐसे हैं, जो सरकार के चहेते के रूप में सामने आ रहे हैं और ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि इन्हें कमान सौंपी जा सकती है। बिहार में अभी पीके ठाकुर के बाद सिर्फ चार आइपीएस ही डीजी रैंक के अधिकारी है, जिनमें 1985 बैच के दो और 1987 बैच के दो अधिकारी है। 1985 बैच के केएस द्विवेदी और रविंद्र कुमार हैं, जबकि 1987 बैच के सुनील कुमार और गुप्तेश्वर पांडेय हैं। चारों में सबसे वरीय हैं केएस द्विवेदी और सबसे कनीय हैं, गुप्तेश्वर पांडेय। इसलिए पुलिस महानिदेशक पद के लिए पहला दावा केएस द्विवेदी का बनता है। द्विवेदी बहुत पहले मधेपुरा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में एसपी रह चुके हैं। हालांकि, इसके बाद वह कभी मुख्यधारा की पुलिसिंग में नहीं रहे। दूसरी तरफ यह बात सामने आ रही है कि द्विवेदी की सेवा अवधि एक साल से भी कम बची हुई है। सरकार के लिए यह एक बड़ी समस्या है, सरकार नहीं चाहती कि फिर एक साल बाद इस पद के लिए किसी और की तलाश शुरू हो। हालांकि, सरकार इन पर भी अपना दाव खेल सकती है। उम्मीद यह भी है कि सरकार इनकी अनुभव वाली छवि को देखते हुए, इन पर दांव लगा दे।
दूसरा नाम है रविंद्र कुमार का, जो अविभाजित बिहार में जमशेदपुर, चाईबासा में पुलिस अधीक्षक रहे और पटना में एसएसपी के साथ डीआइजी भी। इन्हें सभी महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का अनुभव है, लेकिन यह भी इसी वर्ष अक्तूबर महीने में रिटायर हो रहे हैं। इसलिए सरकार इन पर अपना विश्वास जताएगी, इसकी संभावना कम दिख रही है। तीसरे नंबर, पर जो नाम है वह सुनील कुमार का है।
सुनील कुमार धनबाद, गया सहित कई महत्वपूर्ण जिले में एसपी रहे हैं, उसके बाद पटना में एसएसपी, डीआइजी और जोनल आइजी के रूप में लंबे समय तक मुख्यधारा की पुलिसिंग में रहे हैं। मुख्यालय में भी एडीजी मुख्यालाय और एडीजी विशेष शाखा में योगदान देते रहे हैं। सुनील कुमार को भी पुलिस महानिदेशक पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इनकी सेवा 2020 के मध्य में समाप्त हो रही है। सरकार की दृष्टकोण से देखें, तो यह विधानसभा चुनाव तक बने नहीं रहेंगे। विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो सुनील कुमार डीजीपी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
इन सबके बीच एक नाम ऐसा भी है,जिस पर सरकार अपना विश्वास व्यक्त कर सकती है। वह नाम है बिहार के जाने-मानें और सरकार के लिए कई बार संकट मोचक साबित हो चुके वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी और डीजी गुप्तेश्वर पांडेय का। अपनी पूरी सेवा अवधि में अधिकांश समय यह पुलिस मुख्यालय से बाहर फिल्ड में ही पोस्टेड रहे। जानकारी के मुताबिक चतरा, बेगूसराय, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, हजारीबाग और नालंदा जैसे जिलों में इनकी पुलिस कप्तानी को लोग आज भी याद करते हैं। उसके बाद यह मुंगेर, बेतिया, मुजफ्फरपुर में डीआइजी रहे और वहां जमकर सोशल इंजीनियरिंग के साथ स्मार्ट पुलिसिंग को अंजाम दिया। गुप्तेश्वर पांडेय विशेष शाखा में आइजी रहे। उसके साथ ही मुजफ्फरपुर और दरभंगा जोन का आइजी होने के साथ एडीजी मुख्यालय, एडीजी वितंतु और एडीजी बीएमपी भी रहे। गुप्तेश्वर पांडेय को आम जनमानस के अलावा सरकार की नजर में अपराध नियंत्रक और कड़क प्रशासक के साथ संवेदनशील पुलिसकर्मी के रूप में भी जाना जाता है। खासकर विधि व्यवस्था संभालने के मामले में इनकी कोई सानी नहीं है। मोतिहारी के तुरकौलिया ,सुगौली, रामगढ़वा से लेकर सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, छपरा, सीवान, कटिहार और वैशाली, यानी जब- जब भीषण सांप्रदायिक तनाव का माहौल उत्पन्न हुआ और स्थिति बेकाबू हुई। तब- तब सरकार ने वहां की स्थिति संभालने के लिए इन्हीं को भेजा। गुप्तेश्वर पांडेय के घटनास्थल पर पहुंचते ही स्थिति काबू में हुई और सरकार ने राहत की सांस ली।
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…