Categories: UP

शासन के आगे नतमस्तक हुए नकल माफिया, आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने अब तक छोङ दी परीक्षा

अंजनी राय.

बलिया।। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की चल रही परीक्षा में शनिवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान तथा द्वितीय पाली में इंटर के छात्रों के भौतिक विज्ञान द्वितीय पेपर की परीक्षा संपन्न हुई। शासन की सख्ती को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी व मजिस्ट्रेट दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का चक्रमण लगाते रहे। कुछ केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे में गड़बड़ी की शिकायत मिली।

परीक्षा के दौरान प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा की जार रही लगातार कार्रवाई से नकल माफियाओं के हौसले पस्त देखे गए। शनिवार को भी परीक्षा के दौरान सहदेव पौधरिया अंबेडकर विद्यालय मंदा में कई खामियां सामने आईं। इसमें सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग न मिलने पर विद्यालय प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कई केंद्रों पर यह भी देखने को मिला कि जिन उत्तर पुस्तिकाओं पर क्रमांक दर्ज नहीं है वह भी परीक्षार्थियों को दे दिया गया था। सेक्टर मजिस्ट्रेटों के निरीक्षण में भी खामियां मिली। इस दौरान कहीं सीसीटीवी के पूर्व दिवसों का रिकार्डिंग नहीं मिली तो कहीं ब्लैक बोर्ड पर पुताई नहीं की गई थी।

कक्ष निरीक्षकों को विषय देखकर ड्यूटी में नहीं लगाया गया था। सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में भूगोल व स्नातक इतिहास उत्तीर्ण शिक्षक लगाए गए थे। उत्तर पुस्तिकाओं का रख-रखाव भी सही नहीं पाया गया। इसको गंभीरता से लेते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। शासन की नकलविहीन परीक्षा कराने की मानसिकता को सफल बनाने के लिए अधिकारियो ने कोई कसर नही नही छोङी है जिससे नकल माफियायों के हौसले पस्त हो गए हैं । वही नकल की उम्मीद लगाए परीक्षार्थियों में परीक्षा छोङने की प्रक्रिया अनवरत जारी है और लगभग आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही छोङ दिया है ।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

15 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago