संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों में उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है जिसकी तैयारी में नकल माफिया भी अवैध वसूली की जुगत में लग गये हैं । नगर पंचायत सहित थाना क्षेत्र के धर्मापुर नवकापुरा में परीक्षा केन्द्रों पर नकल माफियाओं ने अपनी कमर कस ली है । गौरतलब है कि इस बार प्रदेश की भाजपा सरकार हर हाल में परीक्षा को नकलविहीन कराने की कवायद में जुटी है तो उसके तल्ख तेवर के चलते प्रशासन भी इस पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है ।परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र प्राप्त हो गया है और नकल माफिया भी अवैध वसूली की जुगत में लग गये हैं ।
जबकि अभी हाल ही में प्रदेश में कई जगहों पर नकली उत्तर पुस्तिका बरामद किए गए थे जिससे प्रशासनिक अमला काफी अलर्ट हो गया है । नकल के नाम पर प्रतिवर्ष सुविधा शुल्क के बदौलत लाखों की कमाई करने वाले विद्यालय संचालक जुगाड़ की तलाश में लग गये हैं । बोर्ड द्वारा इस बार उत्तर पुस्तिकाओं को कोडेड कर देने से नकलमाफियाओं की गणित काफ़ी हद तक गड़बड़ हो गई है । इस बार परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की भी सतर्कता रहेगी । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों पर इस बार स्पेशल रूम की भी भारी-भरकम व्यवस्था करने की शिकायत मिल रही है । ऐसे में इस बार परीक्षा को लेकर व्यवस्था चुस्त होने से कतिपय संचालक अपने विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनवा कर पछता रहे हैं ऐसे में भरपूर आशंका है कि इस वर्ष परीक्षा छोड़ने वालों की भी संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी जा रही है ।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…