यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट का पेपर आउट, पांच के खिलाफ मुकदमा
औरैया में इंटर कृषि शस्य विज्ञान का पेपर आउट होने से अब यह परीक्षा 12 मार्च को सुबह की पाली में कराने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए हर जिले में परीक्षार्थियों को नवीन परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। डीआइओएस ने केंद्र व्यवस्थापक सहित पांच के खिलाफ फफूंद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को औरैया जिले के एक केंद्र पर इंटरमीडिएट कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनॉमी) षष्टम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-दो) का पेपर पहली पाली में आउट हुआ है। ऐसे में प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर 10 फरवरी की सायं पाली दो से 5.15 बजे तक के समय में हुई परीक्षा निरस्त की जाती है। इस विषय की पुन: परीक्षा 12 मार्च सोमवार को सुबह की पाली 7.30 से 10.45 बजे तक जिला मुख्यालय पर निर्धारित नवीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित परीक्षार्थी इस पुन: परीक्षा में शामिल हों।
औरैया में गलत पेपर बंटा
औरैया के फफूंद स्थित राधाबल्भ इंटर कालेज में सुबह की पाली में हाईस्कूल कृषि शस्य विज्ञान की परीक्षा थी। इस दौरान वहां केंद्र व्यवस्थापक रामकुमार ने इंटरमीडिएट का कृषि शस्य विज्ञान का पेपर खोल दिया। उसे परीक्षार्थियों में बांट दिया गया। परीक्षार्थी उसी पेपर से परीक्षा देकर भी चले गए। इसके बाद दोपहर को किसी तरह केंद्र व्यवस्थापक को जानकारी हुई कि उन्होंने गलत पेपर से परीक्षा करा दी है। इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। इस पर डीआईओएस कालेज पहुंच गए। उन्होंने मामले जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दे दी। इसके साथ ही डीआईओएस चंद्र प्रताप ने केंद्र व्यवस्थापक रामकुमार, व परीक्षा समति के सदस्य सहायक अध्यापक संतोष कुमार, ब्रजेश मिश्रा, कक्ष निरीक्षक इंद्राणी राजपूत व हिमांशु अवस्थी के खिलाफ फफूंद थाने में तहरीर दी है। उधर उसी पेपर से इंटर कृषि शस्य विज्ञान की परीक्षा कराई जा रही है।
सोनभद्र में कक्ष निरीक्षक को हटाया
सोनभद्र में शनिवार को प्रथम पाली में चल रही हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में एक केंद्र पर उसी विषय के शिक्षक को कक्ष निरीक्षक के पद पर लगाया गया था। जिले से पहुंचे सचल दस्ते की टीम ने उसे पकड़ लिया और तत्काल हटा दिया। वहीं डीआइओएस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्रपति साहू जी महाराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कम्हरिया पवनी के कक्ष निरीक्षक कमलेश को हटाकर उन्हें अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक का जिम्मा सौंपा। वहीं अब केंद्र व्यवस्थापक के रूप में सूमन सिंह को लगाया गया है।
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…