Categories: UP

जाम में फंस गये मंत्री जी तो शुरू हो गई कार्यवाही.

मुहम्मद कैफ / अनुपम राज

चंदौली. बीते दिनों कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के जाम की फंसने की घटना के बाद पूरा जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को उत्तर प्रदेश बिहार सिमा पर स्थित नौबतपुर में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से झोपड़िया लगाकर कंप्यूटर द्वारा कागजात व प्रमाण पत्र बनाने वालों पर धावा बोला और उनके सामानों को जब्त करने के साथ ही कई लोगों के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज किए।

इस दौरान उच्चाधिकारियों ने सड़क के किनारे खड़े लगभग आधा दर्जन वाहनों को सीज भी कर दिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से टेंट संचालकों व दलालों में हड़कंप मच गया। बता दें कि बीते शुक्रवार को योगी सरकार के कृषि मंत्री आए दिन नौबतपुर में लगने वाले जाम में क्या फंसे ताबड़तोड़ कार्यवाही चालू हो गई पहले सैयदराजा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ओझा सहित 4 सिपाहियों का स्थानांतरण किया गया और मुगलसराय के इंस्पेक्टर एसपी सिंह को सैयदराजा का प्रभार दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ सोमवार को वन विभाग के डीएफओ गोपाल ओझा ने भी सैयदराजा जमानिया मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित वन कार्यालय में लंबे अरसे से कार्यरत डिप्टी रेंजर दीपक गुप्ता, वन दरोगा दिवाकर पांडेय, मनीष राय, अखिलेश यादव, द्वारिका प्रसाद, मनोज सिंह सहित वन रक्षक प्रेम, अवधेश, देवकृष्ण तिवारी, सुदर्शन का स्थानांतरण कर दिया।
सुरसा की तरह बढ़ रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की समस्या से निजात के लिए छोटे प्यादों की बलि ताबड़तोड़ देने का क्रम जारी है, लेकिन बड़े प्यादों पर अब तक कोई हाथ डालने वाला नहीं है। अब अधिकारियों की इन कार्यवाही से देखना है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर आवागमन सुचारु रुप से चलता है या जाम पूर्व की भांति ही बना रहता है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

15 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago