अनिल सिंह रामगढ़
रामगढ़ (बलिया) हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ में शनिवार के रात चोरों ने दो घरो में लाखों की सामानो की चोरी कर फरार हो गए।पीड़ितों ने रात को ही 100 नंबर डायल कर पुलिस बुलाया पर चोर समान लेकर फरार हो गए।रविवार के सुबह ही क्षेत्राधिकारी,डॉग स्क्वायड,फोरेंसिक टीम मौके पर पहुची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्री करीब 12 बजे चोरो ने रामगढ़ निवासी संजय ओझा पुत्र महेश ओझा के घर मे चोरो ने प्रवेश कर कमरे का ताले तोड़कर कमरे के अंदर रखे कई अटैची बक्सो को तोड़कर अंदर रखे गहना कुछ नकदी लेकर फरार हो गए।चोरी के वक्त संजय ओझा के बुढ़ी मा सोई हुई थी ।उस कमरे को चोरो ने बाहर से बन्द कर दिया और संजय घर के बाहर कमरे में सोये हुए थे।जिससे चोरी पता नही चला।चोरो ने सारे सामानो को छत पर लेकर रख दिया।
हौसला बुलंद चोरो ने बगल के सुरेश मिश्र पत्रकार के घर मे घुस गए और मुख्य दरवाजे को बन्द दिया उसके बाद जिस जिस घर मे लोग सोये थे सभी का कमरो का दरवाजा बंद कर आराम से चोरी की।आवाज सुनकर बाहर कमरे में सोए सुरेश मिश्र का नींद खुल गयी आहट पाकर चोरी के अंदेशा होंने पर उन्होंने 100 नंबर पर फोन किया पुलिस के पहुचने के पहले पहले छत पर रख समान व सुरेश मिश्र के घर का चोरी का सामान आराम से लेकर फरार हो गए।वही सामानो का छितर बितर कर दिया।रविवार के सुबह ही क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार, थानाध्यक्ष हल्दी परमानन्द द्विवेदी , एस आई अवधेश कुमार ,व डॉग स्क्वायड टीम के अशोक कुमार,फोरेंसिक टीम के आर बी यादव ,आदि पुलिस बल पहुच मौके के छानबीन में जुट गई।।पीड़ितों द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा हल्दी थाने में दर्ज कराया गया ।एस ओ हल्दी परमा नन्द द्विवेदी ने जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का आस्वासन दिया ।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…