वाराणसी. बड़ागॉव थाना अंतर्गत गायत्री कंस्ट्रक्शन कंपनी का पांच लाख रूपया हड़पने की नियत से पैसा लेकर चला कर्मचारी लुट की मनगढ़ंत कहानी बनाकर घटना को अंजाम दिये जाने तथा उसके द्वारा लुट का मुकदमा दर्ज कराने के बाद बड़ागॉव थानाध्यक्ष को कर्मचारी के हाव भाव से घटना संदिग्ध लगने लगी और संदेह के आधार पर जब पुलिस ने रात में कर्मचारी से सख्ती से पुछताछ किया तो वह टुट गया और अपना जुर्म कबूल करते हुये सड़क के किनारे मिट्टी में गाड़कर रखे गये पुरा का पुरा पैसा पुलिस को बरामद करा दिया जिसका खुलासा क्षेत्राधिकारी बड़ागॉव द्वारा आज थाना प्रांगण में किया गया
क्षेत्राधिकारी शफीक अहमद खान ने ५ फरवरी शाम को घटित हुई इस लुट की घटना का खुलासा करते हुये बताया की गायत्री कंस्ट्रक्शन मे काम करने वाला कर्मचारी संतोष बिहरा ग्राम पलाशपुर थाना पाटोपुर जिला गंजाम का निवासी है ५ फरवरी को वह जौनपुर स्थित कार्यालय से पांच पांच सौ रूपये की दस गड्डी कुल पांच लाख रूपये लेकर बड़ागॉव के सातोमहुआ ( सेहमलपुर) स्थित कार्यालय के लिये चला था । नोट की गड्डियां देखकर उसकी नीयत खराब हो गई और वह स्वयं की रची जहर खुरानी की झुठी कहानी बनाते हुये घटना को अंजाम देते हुए स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया था । थानाध्यक्ष बड़ागॉव अनिल कुमार सिंह को भुक्तभोगी के शारीरिक चाल ढाल और जहर खुरानी के बाद जल्द होश में आना खटकने लगा पहले तो पुलिस दाहिने बायें हाथ मारती रही लेकिन जब पुलिस सख्ती से पेश आई तो वह तोते की तरह पुरी कहानी बताते हुये अपना जुर्म कबूल कर लिया तथा रिंग रोड पर वाजिदपुर गांव के पास सड़क किनारे एक गड्ढे में गाड़कर रखे गये पुरा रूपया बरामद करा दिया जिसमे से एक हजार रूपया उसके द्वारा खर्च किया गया है । पुलिस ने उसेे विभिन्न धाराओं मे जेल भेज दिया है ।
घटना का खुलासा और बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बड़ागॉव सहित उनके सहयोगी उ० नि०लक्ष्मण प्रसाद शर्मा,उ०नि०मनोज कुमार,का०विजय प्रताप यादव,का०भीम सिंह यादव,का० बृजेश मिश्रा,का०महेश प्रताप सिंह शामिल रहे ।
वही क्षेत्राधिकारी बड़ागांव द्वारा पुलिस टीम को पच्चीस सौ रूपये और गायत्री कंपनी के मैनेजर मनीष सिंह द्वाराबड़ागाँव पुलिस टीम को दस हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की गई ।
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…