बलिया : बिल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पशुहारी में बुधवार की शाम दिन दहाड़े कट्टे की नोक पर बाईक सवार बदमाशों ने आतंकित कर पारले एजेन्सी की सचल वाहन से चालक अरुण राजभर को चेहरे पर जख्मी कर 68683/ रुपये की लूट कर ली। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि स्थानीय नगर के मधुबन ढाले पर पारले विस्कुट की एजेंन्सी है। टर्न के मुताविक वाहन पर लोडर अजय सिंह, सेल्समैन जयप्रकाश पटेल को लेकर वाहन चालक अरुण राजभर पीकप बन्द वाहन नं. यूपी 60 टी 0894 पर विस्कुट लोड कर बेलौली, उधरन, भीमपुरा, डफलपुरा आदि चट्टी पर माल आपूर्ति देते हुए पूरा चट्टी पहुंचा और चरौवा घर जाने के लिए सेल्समैन जयप्रकाश पटेल को वाहन से उतार दिया।
फिर पशुहारी-सीयरमार्ग से बिल्थरारोड के लिए माल वाहन मुड़ गयी। ग्राम पशुहारी व पहाड़पुर के बीच ग्लैमर बाईक पर सवार दो बदमाश ओभरटेक करके पहले वाहन रोके और पहले एक बदमाश ने लोडर को नीचे उतार कर बिल्थरारोड जाने के लिए दबाव बनाया लेकिन वाहन में किसी अन्य को न बैठाने की बात चालक द्वारा बताने पर दूसरे बदमाश ने चालक अरुण राजभर पर कट्टा सटा एक घूसा चेहरे पर जमा दिया और सीट पर बैग में रखे रुपये को बैग का चैन खोल कर निकाल फुर्र हो गये। चालक से मोबाईल भी लूटने का असफल प्रयास किये। घटना के बाद पारले एजेन्सी मालिक राजू यादव को कर्मचारियों ने सूचित किया उनके द्वारा 100 नम्बर की पुलिस वाहन को घटना बतायी गयी। घटना की जानकारी होते ही सीओ रसड़ा अवधेश चौधरी मौके पर पहुंच गये और उभांव थाने में कोतवाल रत्नेश कुमार सिंह सहित एजेन्सी कर्मियों से पूछ-ताछ शुरु कर दी।
सीओ चौधरी की माने तो उभांव थाने की दो पुलिस टीम व भीमपुरा थानाध्यक्ष की टीम मामले का राज खोलने के लिए लगा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रही।
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…