उन्नाव. प्रदेश में अपराध और अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है, अपराध का ग्राफ नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी क्रम में आज इंसानियत को झकझोरने वाली एक खबर निकल का सामने आई है, जिसमे सरेराह एक युवती को पेट्रोल डाल कर जिन्दा जला दिया गया है. जी हां प्रदेश की राजधानी के पास के जिले उन्नाव के यह खबर है जहा अज्ञात बदमाशों ने एक युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग में जलने की वजह से युवती की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और बड़ी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद कर दिया है।
यह घटना यहां के बारासगवर थाना क्षेत्र में हुई। बाजार जाने के लिए घर से साइकल पर सवार होकर निकली युवती को अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। आग लगाये जाने से युवती धूं-धूं कर जलने लगी। ग्रामीण जब तक उसे बचाते उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकले। देर शाम इलाके में हुई घटना से लोगों में हड़कंप मच गया।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार बारासगरवर थाना क्षेत्र के सथनीबाला खेड़ा गांव की रहने वाली युवती साइकल से टेढ़ा गांव साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने जा रही थी। वह घर से करीब सौ मीटर दूर शैल सिंह के खेत के निकट रास्ते के पास पहुंची ही थी कि पीछे से आए अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर उस पर माचिस लगा दी। युवती आग की लपटों से घिर गई और चिल्लाने लगी। सुनसान रास्ता होने के कारण उसकी चीखें किसी ने नहीं सुनी। खेत से युवती ने रोड की तरफ दौड़ने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रही और उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी के बाद एसओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। देर शाम इलाके में हुई घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।