रामखिलाड़ी शर्मा
खैर (अलीगढ़) – कोतवाली क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम अलीगढ़-पलवल मार्ग पर स्थित ग्राम सोफा के समीप स्थित नहर पर दोपहर उस समय भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जब राहगीरों व ग्रामीणों ने नहर किनारे आधा दर्जन मवेशियों के सर कटी हुई लाश देखीं अविलम्ब यह बात जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठनों व बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक उन्होंने रोड जाम कर जमकर हंगामा काटना शरू कर दिया जिससे यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया और सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई सभी हिन्दूवादी संगठनों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित नागरिको की मांग थी कि जब तक आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार नही किया जाता वह जाम नहीं खोलेंगे पुलिस के काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं माने तो पुलिस भी वेवश नजर आई तत्काल प्रभाव से उन्होने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी वहीं जब इसकी जानकारी अन्य इलाके के लोगों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए करीब 2 घण्टे तक वहां हंगामा होता रहा
इस दौरान पूरी यातयात व्यवस्था चरमरा गई काफी समझाने बुझाने व जल्द से जल्द सभी ऐसा घिनोना कार्य करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद बमुश्किल लोगों को पुलिस ने शान्त किया तब जाकर लोगों ने जाम खोला व हंगामा समाप्त किया लेकिन एहतियात के तौर पर वहां एक पुलिस टीम की ड्यूटी उच्चाधिकारियों ने लगा दी क्योंकि वह कोई भी रिश्क नहीं लेना चाहते थे इस पूरे प्रकरण को शान्त करने में सभी पुलिसकर्मियों व उच्चाधिकारियों के पसीने छूट गए इस घटना की जानकारी प्राप्त करने तक वहां काफी लोग जमा है और पुलिस बल भी तैनात है कि पता नही कब पुनः लोग हंगामा शुरू न कर दें और मामला ज्यादा तूल न पकड़ ले. स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है,
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…