Categories: CrimeUP

फर्जी चेक से करोड़ों की धोखाधड़ी में दो गिरफ्तार

कानिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : फर्जी चेक व मनी लॉटरी के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। अतरसुइया पुलिस ने गैंग के सदस्य शशांक शर्मा व निजाम खान को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 34 फर्जी चेक, 19 एटीएम कार्ड, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुआ है। वहीं नाइजीरिया देश का जेम्स, सिवान बिहार का सुरेंद्र उर्फ अजीत और प्रतापगढ़ का मोनू फरार हैं।

गिरफ्त में आए अभियुक्तों को मंगलवार दोपहर एएसपी सुकीर्ति माधव ने मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के शशांक शर्मा पुत्र राजमणि चेक की फोटो कॉपी से कूट रचना करके हू-ब-हू चेक बनाता था। जबकि निजाम कुछ बैंक कर्मियों की मिलीभगत से चेक की फोटो कॉपी प्राप्त करता था। कुछ दिन पहले प्रतापगढ़ के एक शख्स का दो लाख रुपये की फोटो कॉपी मिली तो शशांक ने दो फर्जी चेक बनाए और 11 लाख रुपये निकालने की कोशिश हुई। इसकी जानकारी मिलने पर सुकीर्ति माधव ने सूचना को पुख्ता करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए।

ऐसे करते थे धोखाधड़ी –
एएसपी ने बताया कि गैंग के हर सदस्य का अलग-अलग काम है। शशांक ने यूटूब के जरिए एडिटिंग सीखी और फिर फर्जी चेक बनाने लगा। जबकि सुरेंद्र ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों का बैंक में खाता खुलवाता और उनका एटीएम कार्ड अपने पास रख लेता। मुख्य आरोपी जेम्स किसी को लॉटरी में कार व अन्य तोहफा मिलने का झांसा देता तो झांसे में आए व्यक्ति से पैसा गरीब लोगों के खाते में डलवाता है। इसके बाद एटीएम से पैसा निकाल लिया जाता। इसके अलावा बीमा कंपनी व बैंक में पड़ने वाले चेक का क्लोन तैयार किया जाता है। उसकी जानकारी डिलीट करके थिन पेपर के जरिए हस्ताक्षर बनाया जाता और फिर खाता संख्या के आधार पर पैसा निकालने का काम करते थे। लॉटरी मनी के जरिए जेम्स की प्रतिदिन की कमाई आठ से 10 लाख रुपये है।

जेल में हुई थी नाइजीरियन से मुलाकात –
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई करने वाला शशांक धोखाधड़ी के आरोप में बीते साल आगरा जेल में बंद था। उस दौरान जेल में बंद नाइजीरियन युवक केली से शशांक की मुलाकात हुई। तब केली ने बताया कि उसका साथी जेम्स मनी लॉटरी का काम करता है और उसके साथ जुड़ने पर काफी फायदा मिलेगा। बाहर निकलने पर शशांक उसके संपर्क में आया और फिर 10 प्रतिशत हिस्सेदारी पर काम करने लगा। इतनी फीसदी रकम निजाम को भी मिलती थी। निजाम भी दिल्ली व फरीदकोट से जेल जा चुका है। जेम्स के इस वक्त तुलगलकाबाद दिल्ली में रहने की बात कही जा रही है। एएसपी ने बताया कि जेम्स की गिरफ्तारी के लिए रेड कार्नर नोटिस ओर वारंट जारी किया जाएगा। साथ ही नाइजीरिया दूतावास को सूचना दी जाएगी।

aftab farooqui

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

20 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

21 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

23 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago