Categories: Crime

देखे मौके का वायरल वीडियो – रेस्टोरेंट में खाना खाते समय पैर सटने पर दबंगों ने की दलित छात्र की पिटाई इलाज के दौरान मौत

कानिष्क गुप्ता

इलाहाबाद। होटल में खाना खाते समय दलित छात्र का पैर दबंगों से सट जाने पर दबंगों ने छात्र की ईंट-पत्‍थर से कूचकर हत्‍या कर दिया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद के कटरा इलाके में एलएलबी का दलित छात्र होटल में खाना खाने गया था। खाना खाते वक्‍त उसका पैर दबंगों से सट गया जिसके चलते दबंग क्रोधित हो गये और होटल में ही उसे कुर्सियों से पीटने लगे। दलित छात्र जान बचाने के लिए बाहर भागा तो दबंगों ने उसे ईंट पत्‍थर से कूचकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। उपचार के दौरान उसकी रविवार को मौत हो गयी।

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि सीसी कैमरे की फुटेज से अपराधियों की पहचान हो गयी है। हमलावर विजय शंकर सिंह रेलवे में टीटी है, उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। डीजीपी ओपी सिंह ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं। उन्‍होने बताया कि इस घटना में पुलिस की भूमिका की भी जांच होगी।

आपको बता दें कि इलाहाबाद में कटरा जाे कि भीड़ भरा इलाका रहता है। यहां पर विश्व विद्यालय के छात्र पढ़ाई करते हैं। लेकिन इस घटना के बाद लगता है कि किसी काे पुलिस का डर नहीं है। खुलेआम गुंड़ागरदी चल रही है। इस सनसनीखेज वारदात से पुलिस महकमे पर सवालिया निशान लग रहा है।

aftab farooqui

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

11 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

13 hours ago