शाहनवाज़ खान
बांदा। शहर में एक दुराचारी जीजा का घिनौना रूप देखने को मिला है। अपनी सगी छोटी साली को डरा धमका कर तमंचे की नोक पर आरोपी जीजा अपनी साली को हवस का शिकार बनाता रहा और एक दिन पीड़िता को लेकर भागने का ही प्लान बना डाला, जिस पर पीड़िता ने अपने मां बाप को जीजा की असलियत बतायी और पुलिस में जाकर शिकायत की।
दबंग आरोपी की हनक के आगे पुलिस भी नतमस्तक नज़र आयी और आरोपी पर कार्रवाई तो दूर पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। पुलिस से मायूस पीड़िता को इंसाफ और अपनी अस्मत की सुरक्षा के लिए न्यायलय का सहारा लेना पड़ा और 156/3 के तहत कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन जांच के नाम पर कोई भी कार्रवाई नहीं की। पीड़िता अपनी फरियाद लिए अधिकारीयों के दर-दर भटक रही है।
मामला बांदा के पैलानी तहसील का है जहां दबंग और दुराचारी जीजा का ये घिनौना कारनामा सामने आया है। आरोपी तमंचे के बल पर डरा धमका कर अपनी छोटी साली को अपने घर में ले जाकर जबरन रेप करता रहा और मुंह खोलने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मुंह बंद कराये रहा।
पीड़िता का कहना है कि 13 फरवरी को आरोपी ने घर में घुसकर पूरे परिवार को मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। दबंग जीजा की शिकायत पीड़िता ने डायल 100 को दी और मौके पर आयी पुलिस टीम को देखकर आरोपी धमकी देते हुए चला गया। अब पीड़िता परिजनों के साथ अपनी अस्मत और जान की सुरक्षा की फ़रियाद लिए भटक रही है।
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच का हवाला देकर कार्रवाई की जानकारी देने से इंकार किया है। अपर एसपी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…