अखिलेश कुमार
महराजगंज- महराजगंज जिले के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग में जंगल में अपनी दैनिक जलौनी की लकड़ी इकठ्ठा करने गई महिला ने वन विभाग के फारेस्ट़र पर बलात्कार का संगीन आरोप लगाया है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि मामले में थाने स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन महिला को एसपी कार्यालय के चक्कर काटने पड़े है।
पूरे प्रकरण पर नज़र ड़ाले तो, बरगदवा थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव के बड़हरा टोला निवासी एक महिला ने सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलिया रेंज के मनिकापुर बीट पर तैनात वन दरोगा पर बलात्कार का आरोप लगाते हुवे न्याय की गुहार लगाई है। जिसके अनुसार बरगदवा थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव के बड़हरा टोला निवासी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि एक सप्ताह पूर्व वह सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलिया रेंज के मनिकापुर बीट के जंगल मे लकड़ी इकठ्ठा कर शाम को घर लौट रही थी, उसी समय बीट के मनिकापुर चौकी पर तैनात वन दरोगा प्रेमलाल यादव ने उसे रोका और उसके गठ्ठर की तलाशी के बहाने मनिकापुर चौकी पर ले गये।
महिला के अनुसार वहां फोरेस्टर ने महिला को कमरे में बंद कर उसके कपड़े फाड़ दिया तथा उसके साथ बलात्कार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया। महिला ने अपने घर पहुंच अपनी आपबीती अपने पति को सुनाई और आरोप भी लगाया है कि अगले दिन जब वह बरगदवा थाना पहुंच फारेस्टर के खिलाफ तहरीर देकर थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी तो थानेदार ने उसे डाट फटकार कर भगा दिया। फारेस्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई होता न देख पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । इस संबंध में बात करने पर थानाध्यक्ष बरगदवा का कहना है कि महिला के साथ हुई घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…