Categories: UP

तिलकोत्सव पर हिस्ट्रीशीटर को गोली मारने वाले गिरफ्तार

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : तिलकोत्सव पर हिस्ट्रीशीटर वर राहुल भारतीय को गोली मारने के आरोपित सगे भाई कालू सोनकर और बाबा सोनकर को खुल्दाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनके ठेकेदार पिता विक्रम सोनकर व भाई जितेंद्र अभी फरार हैं। तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

शनिवार दोपहर पुलिस लाइन सभागार में अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया गया। एसपी सिटी सिद्धार्थ शंकर मीणा व सीओ प्रथम विनीत जायसवाल ने बताया कि रविवार को राहुल को शादी होनी थी। शुक्रवार रात घर पर तिलकोत्सव का कार्यक्रम था। उसमें अभियुक्तों का परिवार भी आमंत्रित था। तिलकोत्सव के दौरान ही नाच-गाना हो रहा था, तभी शराब के नशे में राहुल ने हर्ष फाय¨रग शुरू कर दी। इस पर विक्रम ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी गई। घर जाकर विक्रम ने घटना के बारे में बेटों को बताया तो सभी राहुल के यहां पहुंच गए और गाली-गलौज होने लगी। तभी कालू ने तमंचा निकालकर राहुल के सिर पर गोली मार दी। रात में ही कालू व बाबा झूंसी निवासी अपने छोटे जीजा के घर जाकर छिप गए थे। वारदात के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय, चौकी प्रभारी लूकरगंज राकेश राय, एसआइ अरविंद यादव व सिपाही मुस्लिम, नरेंद्र कुमार की टीम अभियुक्तों की तलाश में जुटी और दो आरोपितों को शनिवार को दबोच लिया। अभियुक्त कालू ने बताया कि राहुल ने उसके पिता को पीटा था, जिस कारण गोली मारकर उसने बदला लिया। वह सुअर पालन का काम करता है।

लखनऊ में चल रहा इलाज, हालत नाजुक

गोली से जख्मी हिस्ट्रीशीटर राहुल की हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ स्थित केजीएमयू रेफर कर दिया गया। वहां भी उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस रिकार्ड में राहुल पर 17 आपराधिक मुकदमे हैं। इसमें लूट, बमबाजी, गैंगस्टर समेत कई केस हैं। पार्षद बच्चा पासी पर हमले में भी राहुल पर मुकदमा हुआ था। वह शातिर अपराधी गदऊ पासी का करीबी बताया जाता है।

शादी की खुशियां काफूर, घर में सन्नाटा

राहुल की आज बरात जानी थी, लेकिन गोलीकांड ने उसे दूल्हा बनने से रोक दिया। पूरे परिवार में शादी की खुशियां छाई थी। विवाह का ही जश्न घर पर मनाया जा रहा था, लेकिन तभी अनहोनी हो गई। घटना से शादी की खुशियां काफूर हो गई और घर में सन्नाटा छाया हुआ है। राहुल के परिवार के अलावा कीडगंज निवासी लड़की पक्ष के लोगों में भी अचरज का माहौल है। तमाम रिश्तेदार राहुल के घर और अस्पताल में जमा रहे।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

15 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago