Categories: UP

जिलाधिकारी ने सभासद व कर्मियों के बीच का विवाद सुलझाया

अंजनी राय.

बलिया: जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने नगरपालिका स्टाॅफ व सभासदों के साथ बैठक कर नसीहत दी कि आपसी सामंजस्य बनाकर विकास कार्याें पर ध्यान दें। विकास से जुड़े मुददों पर चर्चा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अराजकता करने वाला चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त रूख अपनाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर निरोधात्मक कार्रवाई भी होगी। वहीं नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी से दायित्व निर्वहन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य सुविधाएं दुरूस्त रखी जाए तो काफी सारी समस्याएं अपने आप दूर हो जाएंगी। कुल मिलाकर सौहाद्रपूर्ण वातावरण में ही बेहतर विकास सम्भव हैं।

बैठक में सभासदों ने एक स्वर से सफाई की समस्या को ही बवाल का प्रमुख कारण बताया। इस जिलाधिकारी ने कहा कि यह समस्या जायज है और इसका निस्तारण प्राथमिकता पर होना चाहिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी व सफाई कार्य से जुड़े जिम्मेदार कर्मियों को निर्देश दिया कि जितने भी सफाईकर्मी हैं पहले उनको वार्डवार तैनाती की जाए। फिलहाल कोटेशन बेस पर ही सफाई सामग्री क्रय कर सफाईकर्मियों को देने को कहा। मुहल्लों में इमरजेंसी सफाई के लिए कुछ सफाईकर्मियों का अलग ग्रुप बनाने का निर्देश दिया। बैठक में यह बताया गया कि कुछ सफाईकर्मी ऐसे हैं, जो काम करना नहीं चाहते और नेतागिरी करते हैं और इन पर कार्रवाई हो तो हो-हल्ला करते हुए धरना विरोध प्रदर्शन करने की धमकी देते हैं। जिलाधिकारी ने ऐसे सफाईकर्मियों की एक अलग से सूची मांगते हुए ऐसे सफाईकर्मियों का बेहतर इलाज करने की बात कही। चेयरमैन अजय कुमार ने कहा कि नगरपालिका के स्टाॅफ व सभासद टीम भावना से काम करें। हर क्षेत्र में विकास हो ऐसा प्रयास हो कि हर क्षेत्र में विकास हो। बैठक में सभासद सुमित मिश्रा गोलू, अमित दूबे, ददन यादव, विकास पांडेय लाला, पल्लू जायसवाल आदि मौजूद रहे।

सभासदों का हो सम्मान, कर्मचारियों से न हो दुव्र्यवहार
जिलाधिकारी ने बैठक मेें कहा कि सभासद नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ कभी दुव्र्यवहार न करें। वहीं कर्मचारी भी सभासदों का पूरा सम्मान करें। जिलाधिकारी ने सभासदों को राय देते हुए कहा, किसी प्रकार की दिक्कत हो तो सभासद अपने चेयरमैन के पास जाएं। वहां समस्या का समाधान नहीं मिलने पर जिलाधिकारी को बताएं। लेकिन कर्मचारियों से किसी भी प्रकार का दुव्र्यवहार नहीं करेंगे। अगर ऐसी शिकायत मिली तो आगे से सख्त रूख अख्तियार किया जाएगा। नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सभासद एक जनप्रतिनिधि है। उनका उचित सम्मान करना होगा। एक सभासद की मांग पर कहा कि सभासदों के बैठने के लिए कार्यालय में कहीं उचित जगह निर्धारित किया जाए। सभासदों को भी ऐसा लगे कि उनका सम्मान हो रहा है। उनकी हर जायज मांगों पर कार्रवाई करने में कर्मचारी अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं।

निलंबित लिपिक को बहाल करने का निर्णय
रैन बसेरा में मिली कमियों पर निलंबित किये गये लिपिक अशोक सिंह को बहाल करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने नगरपालिका स्टाॅफ, चेयरमैन व सभासदों की बैठक में राय विमर्श करने के बाद यह बात कही। बैठक में लिपिक अशोक सिंह ने खेद जताया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कहा कि इनको तत्काल बहाल किया जाए। साथ ही कर्मी को भी पूरी तन्मयता के साथ काम करने की नसीहत दी। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडेय, सीओ सिटी हितेंद्र कृष्ण, ईओ दिनेश विश्वकर्मा, कोतवाल शशिमौली पांडेय आदि मौजूद थे।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

3 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

7 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

9 hours ago