Categories: Crime

पत्नी ने लगाया पति पर मार पीट और दहेज उत्पीडन का आरोप

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी// लखीमपुर खीरी जिले मे मार पीट और दहेज उत्पीडन का मामला कम होता नजर नही आ रहा है और पीडित अपनी बेबसी पर आंसू बहाती नजर आती है और ऐसे ही जिले में एक बार फिर एक दहेज उत्पीडन का मामला सामने आया है जिसमे पीडित पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली पलिया कलां के निवासी ग्राम पट्टी पतवारा की एक पीडित पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पलिया कोतवाली में मारपीट करने और दहेज उत्पीडन का आरोप लगाया है ।

पीड़ित पत्नी सकीना पुत्री जब्बार के जानकारी देने के अनुसार उसकी शादी 29 जून सन्र 2017 को ग्राम बिनौरा कोतवाली निघासन मे नौशाद पुत्र सरताज के साथ हुआ था परतु शादी के कुछ दिनो बाद ही उसका पति उसे रोज मारने पीटने लगा और उससे अपने घर से दहेज के रूप में एक मोटर साइकिल और दो लाख रूपये लाने के लिये कहने लगा और न लाने पर उसको जान से मारने की धमकी भी देने लगा ।उसकी इस हरकत को देखकर पीडिता ने यह बात अपने परिजनो को बतायी और अपनी जान बचाकर वह अपने घर आ गयी जिसके कारण पीडित के परिजन कोतवाली पलिया में तहरीर दी जिससे कोतवाली पुलिस ने पीडिता के ससुराल वालो बुलाकर दोनो मे सुलह करवा दिया और उसके बाद पीड़िता दोबार ससुराल चली गयी परंतु सुलह के कुछ दिनो के बाद ही पीडिता का पति नौशाद उसे फिर मारने पीटने लगा और वह फिर उससे दहेज की मांग करने लगा और तो और उस पर मिट्टी का तेल डालकर जला कर मार देने की भी कोशिश की ।

साथ ही पीड़ित पत्नी का यह भी आरोप है कि उसके पति का गांव की ही एक महिला से अफेयर भी चल रहा है और वह अवैध धंधे मे भी लिप्त है और उसके पास अवैध हथियार भी हैं । फिलहाल पीड़िता वापस अपने परिजनो के पास आकर एक तहरीर पलिया कोतवाली मे देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

17 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

18 hours ago