Categories: NationalPolitics

बोले केशव – उपचुनाव में नहीं गलेगी सपा-बसपा की दाल

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : सपा-बसपा ने प्रदेश को काफी ठगा है। विकास ठप था। भाजपा, जनता के साथ मिलकर प्रदेश को सपा-बसपा मुक्त बनाने के मिशन में जुटी है। फूलपुर व गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भी इन दलों की दाल नहीं गलेगी। भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। यह दावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को यहां पत्रकार वार्ता में किया। कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में योगी के नेतृत्व में विकास तेजी से हो रहा है। इसलिए जनता विकास के लिए वोट देगी।

फूलपुर में बाहरी प्रत्याशी उतारने पर गुटबाजी की आशंका से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यह मायने नहीं रखता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी उन क्षेत्रों से चुनाव लड़ते हैं, जहां के वह रहने वाले नहीं हैं। केशव का कहना था कि प्रत्याशी घोषित न होने तक हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है। स्वयं के परिवार के किसी सदस्य को चुनाव लड़ाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं परिवारवादी नहीं, कार्यकर्तावादी हूं। मैंने संगठन से कहा था कि मेरे परिवार के सदस्य को छोड़कर किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फूलपुर से कौशलेंद्र के रूप में वह स्वयं चुनाव लड़ेंगे। उनको 2014 में जितने मत मिले थे, कौशलेंद्र को उससे अधिक मत मिलेगा।

विजय को भाजपा ने नहीं बुलाया

बीते दिनों परेड ग्राउंड में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यक्रम में विधायक विजय मिश्र की मौजूदगी पर उठे विवाद को केशव ने बेतुका बताया। कहा कि वह कार्यक्रम सरकारी था, जिसमें वह जनप्रतिनिधि होने के नाते आए थे। उन्हें भाजपा ने नहीं बुलाया था, इस पर विवाद करना गलत है। बताते चलें कि महापौर अभिलाषा गुप्ता ने विजय मिश्र की मौजूदगी पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

13 mins ago

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

17 hours ago