कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : सुलेम सरांय स्थित गोविंद जनरल स्टोर में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम किसी तरह परिवार को सुरक्षित निकालकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय मुहल्ले में रहने वाले गोविंद दास केसरवानी के मकान के निचले हिस्से में जनरल स्टोर की दुकान है। ऊपरी तल पर वह पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहते हैं। सुबह करीब आठ बजे अचानक दुकान से धुआं व आग निकलते देख पड़ोसी हैरान हो गए। देखते ही देखते आग फैल गई तो गोविंद और उनका परिवार भी परेशान हो गया। खबर मिलते ही धूमनगंज इंस्पेक्टर कमलेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंची और पहले घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद किसी तरह आग बुझाई गई। जब तक आग पर काबू पाया गया दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था।
तो हो जाता बड़ा हादसा –
जिस वक्त दुकान में आग लगी, दुकानदार गोविंद को जानकारी नहीं हुई। रास्ते से बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे एक शख्स की निगाह पड़ी तो उसने चौराहे पर खड़े पुलिस कर्मियों को बताया। इसके बाद पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। वहीं आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुट गए। सभी की तत्परता के चलते जल्द ही आग को बुझा लिया गया। स्थानीय लोगों का यह भी कहना था कि यदि देरी होती तो आग पूरे मकान को चपेट में ले लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले धूमनगंज में आग से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
फायर स्टेशन बनाने की मांग –
स्थानीय लोगों का यह भी आरोप था कि आग लगने की सूचना देने के काफी देर बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। फायर टैंकर का पानी भी जल्दी खत्म हो गया। सिविल लाइंस से फायर टैंकर को आने में भी काफी वक्त लगता है। ऐसे में एक फायर स्टेशन धूमनगंज इलाके में बनना चाहिए। ताकि आग लगने पर फायर बिग्रेड समय पर पहुंचकर बुझा सके।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…