गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वाधान में गाजीपुर नगर के बड़ी बाग अष्टभुजी कॉलोनी स्थित है द प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में पुस्तक लोकार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलपति अच्युतानंद मिश्र, डॉ0अवधेश प्रधान, बीएचयू के हिंदी विभाग के प्रोफेसर सदानंद शाही, यूपी कॉलेज वाराणसी के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ0 रामसुधार सिंह, मुंबई के आईएएस उदय भान सिंह, PG कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य डॉ0 अशोक कुमार सिंह अतिथि के रुप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का परिचय डॉ0 कैलाश नाथ पांडे ने कराया जबकि स्वागत विद्यालय के प्रबंधक माधव कृष्ण ने किया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में डॉ0 कैलाश नाथ पांडे की पुस्तक “हिंदी पत्रकारिता: संवाद और विमर्श” का लोकार्पण हुआ।द्वितीय चरण में “हिंदी पत्रकारिता का समकालीन संकट” विषय पर विचार गोष्ठी हुई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रो0 सदानंद साही ने कहा कि पांडे जी की पुस्तक में पत्रकारिता के कर्म का मूल्यांकन है। डॉ0 रामसुधार सिंह ने पत्रकारिता की चुनौतियो की चर्चा करते हुए कहा कि अखबार रहेगा, क्योंकि वैचारिक चिंतन का आधार वही है। डॉ0 अवधेश प्रधान ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां तो बहुत हैं लेकिन रास्ते बंद नहीं है। अच्युतानंद मिश्र ने अपने उद्बोधन में सन 1975 में आपातकाल के दौरान पत्रकारिता पर आए संकट और चुनौतियों की चर्चा की। कार्यक्रम में डॉ0 अशोक कुमार सिंह एवं कमला शंकर यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।आईएएस उदय भान सिंह ने कार्यक्रम में अपनी गजल की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 पी एन सिंह ने की। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डॉ0 पारसनाथ सिंह, श्रीकांत पांडे, कामेश्वर द्विवेदी, डॉ0 सानंद सिंह, प्रेम श्रीवास्तव, डॉ समर बहादुर सिंह, ब्रजभूषण दूबे, डॉ0 संतोष कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापित अमरनाथ तिवारी के द्वारा किया गया।
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…