इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल को मुख्य न्यायाधीश कक्ष में गुरुवार को फुलकोर्ट रिफरेंस फेयरवेल में भावभीनी विदाई दी गई। न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल मेघालय हाईकोर्ट शिलांग के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं जो सोमवार 12 फरवरी को वहां पद ग्रहण कर शपथ लेंगे।
फुलकोर्ट रिफरेंस में मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले समेत न्यायमूर्तिगण, न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, एडवोकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। समारोह में न्यायमूर्ति अग्रवाल की पत्नी प्रोफेसर स्मिता अग्रवाल भी मौजूद थीं। मुख्य न्यायाधीश ने न्यायमूर्ति अग्रवाल के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रकुमार चतुर्वेदी, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके जैन ने विचार व्यक्त किए। न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि जन्म के बाद से उन्होंने हाईकोर्ट भवन के गुंबद पर राष्ट्रीय ध्वज लगाते देखा है और इसी कोर्ट में जज बनने का सौभाग्य मिला।
मेघालय हाईकोर्ट में बतौर मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल का जन्म तीन मार्च 1956 को इलाहाबाद में हुआ। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और लॉ डिग्री लेने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में 1983 में वकालत शुरू की। सात जनवरी 2004 को हाईकोर्ट के जज बने। 2009 से 2012 तक उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज रहे। वहां कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे। 2012 में ही न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल का स्थानांतरण पुन: इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए हो गया। उन्होंने 30 हजार मुकदमे तय किए। न्यायमूर्ति अग्रवाल के पिता सतीश चंद्र अग्रवाल मुख्य न्यायाधीश रहे तथा इनके बाबा सीबी अग्रवाल भी हाईकोर्ट जज रहे।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…