भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को केपटाउन में खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे व निर्णायक रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 रनों से जीत हासिल कर अफ्रीका की धरती पर इतिहास रच दिया। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ना केवल भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया, बल्कि वह अफ्रीका की धरती पर वनडे के साथ टी-20 सीरीज जीतने वाली पहली टीम भी बन गई। मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए रैना को मैन ऑफ दा मैच तथा भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ दा सीरीज चुना गया।
इससे पहले भारत की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की शुरूअात भी बेहद खराब रही। महज 10 रन के कुल योग पर ही भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर हेंडि्रक्स 7 को धवन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी पर कप्तान जेपी डूमिनी 55 ने मिलर 24 के साथ् पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 45 रन के कुल स्कोर पर सुरेश रैना ने मिलर को अक्षर पटेल के हाथों कैच करा दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी पर आए क्लासेन 7 भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और पंड्या की बॉल पर भुवनेश्वर कुमार को कैच थमकर चलते बने।बाद में अपना पहला मैच खेल रहे जोनकर ने कप्तान डूमिनी का साथ दिया, लेकिन इस बाद डूमिनी ने उनका साथ छोड़ दिया। टी-20 करियर का 11वां अर्धशतक पूरा करने के बाद डूमिनी तेजी से रन बनाने के प्रयास में शार्दुल की बॉल पर रोहित शर्मा को कैच थमाकर लौट गए।
इसके बाद मॉरिस भी चार रन बनाकर चलते बने, लेकिन अपना पहला मैच खेलने वाले जोनकर 49 व बेहरडीन नाबाद 15 ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका को मैच में वापस ला दिया। अंतिम ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी। रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों में गेंद थमा दी। ओवर की पहली बॉल पर जोनकर ने एक रन लेकर बेहरडीन को स्ट्राइक दे दी। दूसरी बॉल पर बेहरडीन ने शानदार चौका जड़ा तथा तीसरी बॉल पर सिंगल ले लिया।
चौथी बॉल भुवनेश्वर कुमार ने वाइड फेंक दी तथा फिर से चौथी व पांचवी बॉल पर जोनकर ने दो-दो रन ले लिए। अंतिम बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने जोनकर को 49 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को सीरीज जितवा दी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो तथा बुमराह, शार्दुल, पंड्या व रैना ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने धवन 47, रैना 43, पांड्या 21, कार्तिक 13, धोनी 12 तथा रोहित शर्मा 11 की पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था।बता दें कि इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली पीठ में लगी चोट की वजह से नहीं खेल पाए। उनकी जगह रोहित शर्मा ने कप्तानी सौंपी गई थी।
कुल मिलाकर भारत के लिए यह दौरा बेहद अच्छा रहा है। टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए ना केवल वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया, बल्कि टी-20 सीरीज भी अपनी झोली में डाल दी। भारतीय टीम अब 6 मार्च से बांग्लादेश व श्रीलंका के खिलाफ टी-20 त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी, वहीं अफ्रीकी टीम 1 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…