Categories: UP

कोंच एवं कालपी (जालौन) के प्रमुख समाचार एक नज़र में विनय यागिक के संग

 कोंच(जालौन) किताबी ज्ञान के अलावा छात्र छात्राओं को अच्छे संस्कार हासिल करना होगा तभी वह एक अच्छा इंसान बन सकता है यह बात महेशपुरा स्थित सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय के एन एस एस शिविर के समापन अवसर पर ग्राम जुझारपुरा में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महाविद्यालय के डाइरेक्टर आशुतोष हुकां ने कही उन्होंने कहा कि इन स्वयं सेवकों ने अपनी ऊर्जा से तमाम सामाजिक रचनात्मक सर्जनात्मक और जो सांस्कृतिक किये वह वास्तव में सराहनीय है उन्होंने कहा कि अगर आपके अंदर अच्छे गुण होंगे तो आप समाज मे अपना उचित दायित्वों का निर्वाहन कर सकते है

सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किये गए बी एड की छात्राएं निशि शुक्ला शालिनी रीनू पटेल मोहिनी वर्मा आदि द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई राजश्री बुंदेला श्रष्टि द्वारा मंचस्थ अतिथियों का सम्मान और स्वागत किया गया वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना यह गीत मोहिनी शिवानी मंदाकिनी नेही रायकवार तान्या वर्मा और शीलू रजक आदि द्वारा गाया गया बी एड के छात्र घनश्याम पटेल ने गांव की समस्याओं के निराकरण की बात कही जल संरक्षण के लिए विवेक कुमार ने जानकारी दी और नशा के विरोध में अपने विचार रखे शिविरार्थी राधा वाजपेयी ने कहा संस्कार वान बनो और दूसरों को संस्कारित होने का काम करे दहेज प्रथा पर सुंदर प्रस्तुति मोहिनी अमरीन प्रगति शालिनी मंदाकिनी शिवानी गुलफ्शा मोहिनी वर्मा नेहा रीनू दरक्शा मकरानी आदि ने देकर खूब वाह वाही लूटी नशामुक्ति को लेकर श्याजी पटेल पुनीत गौरव हेमन्त और मनीष ने नुक्कड़ नाटक करके खूब तालियां बटोरी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सावित्री गुप्ता ने कहा कि यह समापन दिवस पर छात्र छात्राओं ने बहुत कुछ सीखने का काम किया है उन्होंने

जो जमाने से हिम्मत न हारे अपनी तकदीर खुद सवारे कही महाविद्यालय के कोर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने कहा हराम करना हराम है जीवन मे जिसने संघर्ष नही किया वह जीवन बेकार है कार्यक्रम के प्रभारी प्रो०डॉ मु०सरताज खान ने अपने विचारों में कहा कि जीवन मे अगर सफल होना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी उन्होंने
जीतना है जंग तो जोखिम उठाना सीख लो

मौत के सम्मुख खड़े हो मुस्कराना सीख लो प्रो०ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत करके सफलता प्राप्त करनी है और अपने लक्ष्य को पूरा करना होगा डॉ अखलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सत्य पर चलना सीखे सत्य परेशान तो हो सकता है लेकिन परास्त नही हो सकता है ग्राम जुझारपुरा के प्रधान प्रतिनिधि अनुज प्रताप सिंह गुर्जर ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से शिविर में भाग ले रहे प्रतिभागियों को बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है साथ ही शिविर में सरकार और समाज के कुरीतियों के बारे में भी अच्छी जानकारी हासिल हो जाती है पढ़ाई लिखाई के अलावा छात्र छात्राओं को हर अच्छी बुरी जानकारी हासिल हो जाती है उन्होंने इस कार्यक्रम की काफी तारीफ की इस अवसर पर पुष्पेन्द्र राजकुमार चंद्रप्रकाश रावत दिनेश अग्रवाल धीरज बुधौलिया विवेक श्रीवास्तव मुश्ताक अहमद सहित कई स्वयं सेवक गणमान्य नागरिक और कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो०मनोज श्रीवास्तव ने किया और आभार एन एस एस प्रभारी डॉ सरताज खान ने जताय।

कोंच(जालौन) कोंच को प्रदेश की नम्बर एक बनाने के लिए नगर पालिका परिषद के अधिकारी और कर्मचारी पूरे दिन रात सफाई एंव स्वच्छता लाने के लिए एक किये हुए है कोंच को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका परिषद के सफाई और खाद्य निरीक्षक अभय सिंह बराबर नगर के सभी पच्चीस वार्डो में युध्द स्तर पर साफ सफाई करवाने का काम कर रहे है इसके साथ साथ वह भीड़ भाड़ बाले इलाके और व्यस्ततम बाजारों में स्थित दुकानों गली गुचो में रात के समय विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर को साफ सुंदर बनाने में लगे हुए है सफाई निरीक्षक अभय सिंह ने कहा कि नगर के लोग सफाई अभियान में पालिका का हर सम्भव सहयोग करे और अपने अपने घरों का निकलने वाला कूड़ा करकट पालिका द्वारा रखे गए डस्टबिन डिब्बे में ही डाले और सड़क पर कूड़ा आदि न डालें को नाली में भी न डाले हो सके तो कूड़ा अपने निर्धारित स्थान पर ही डाले साथ ही खुले में शौच न करे साथ ही घर मे बने शौचालय में ही जाकर शौच करे उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए पालिका का सहयोग करे किसी प्रकार की सफाई सम्बन्धी कोई समस्या हो तो वह गूगल प्ले स्टोर से स्वच्छता ऐप को अधिक से अधिक संख्या में स्वयं करे और अन्य लोगो को प्रोत्साहित करके डाऊनलोड कराए इसी स्वच्छता ऐप के माध्यम से सफाई एंव कूड़े आदि से सम्बंधित शिकायतों को अपलोड किया जा सकता हैमण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी की अध्यक्षता में कालपी में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न।

अपर आयुक्त व डी०आई०जी०झांसी रहे समाधान दिवस पर मौजूद।

कालपी ( जालौन ) कालपी तहसील मुख्यालय में आयुक्त झांसी मण्डल झांसी की अध्यक्षता में व अपर आयुक्त झांसी व डी०आई०जी०झांसी की मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें दो सैकड़ा से अधिक शिकायती पत्र आये। जिन्हें तत्काल प्रभाव से निस्तारण के निर्देश दिये।
कालपी तहसील मुख्यालय में आयुक्त झांसी मण्डल झांसी श्रीमती कुमुद लता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तथा अपर आयुक्त झांसी उर्मिला सोनकर व डी०आई०जी०झांसी जवाहर लाल की मौजूदगी में शुरू हुये समाधान दिवस पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन व भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय, भाजयुमो अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने आयुक्त झांसी मण्डल झांसी को ज्ञापन देते हुए एन०एच० 27 कालपी का राष्ट्रीय राजमार्ग कालपी जोकि दो किलोमीटर कालपी यमुना पुल से अमलतास तिराहे तक अधूरा निर्माण होने से आये दिन दुर्घटना में हो रही है। तथा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इसके अलावा लोग दमा व सांस की बीमारी से ग्रस्ति हो रहे है। इसका निर्माण कराया जायेगा।तथा नगर के मुख्य बाजार पर फुलपावर चौराहे से अमलतास तिराहे तक पी०डब्लू०डी०का रोड ध्वस्त है। उसका निर्माण शीघ्र कराया जाये। इसके अलावा आयुक्त महोदया ने बारी बारी से लोगों की समस्यायों को सुना तथा संकर्णी भूमि को खाकरी लेखपाल द्वारा दर्ज न किये जाने पर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये। वही अपर आयुक्त झांसी उर्मिला सोनकर द्वारा कई लेखपालों की जमकर फटकार लगाई।इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, मुख्य विकास अधिकारी एस०पी०सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्पना बरतियां, उपजिलाधिकारी सतीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम, प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे, विधुत उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार, चिकित्साधिकारी डा० मुलायम सिंह आदि बड़ी संख्या में जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न होने के बाद आयुक्त व अपर आयुक्त झांसी ने संयुक्त रूप से तहसील मुख्यालय का अवलोकन किया तथा अभिलेखों को भी गम्भीरता से देखा तथा लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों की फटकार लगाई।

उरई(जालौन) में घंटाघर स्थित शनि देव मंदिर में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम 2 फरवरी से चल रहा है जिसमें आज 6 फरवरी को मूर्तियों की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें श्री गणेश जी की प्रतिमा माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा राम दरबार मां दुर्गा जी की मां पार्वती जी की नंदी महाराज की राथोमेसजाकर उरई नगर के लिए शोभायात्रा में शामिल कर शोभा यात्रा घंटाघर से
उठकर मच्छर चौराहा स्टेशन रोड तुलसी नगर होते हुए मोनी मंदिर राठ रोड
होते हुए घंटाघर पर शनि देव मंदिर में स्थापना शाम को होगी यह कार्यक्रम श्री श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज की उपस्थिति में उन के सानिध्य में हो रहा है जिसमें नगर से जहां जहां से झांकी निकली 1010 कदम की दूरी पर लोगों ने भव्य स्वागत किया पूजा अर्चना की जगह-जगह पर जलपान की व्यवस्था पूजा आरती की व्यवस्था देखने को मिली श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा और साधु महात्माओं संतों के भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया और भक्तों ने बताया कल 7 फरवरी को महा भंडारा भी है जिसमें नगर के सभी भक्तजनों से अनुरोध करते हुए कहा है महा भंडारे में शामिल हो और अपने जीवन को धन्य करें

 

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

8 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

9 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

13 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

15 hours ago