कानिष्क गुप्ता
कौशांबी : मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की टेंवा पुलिस चौकी में घुसकर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य व उनके दो भाइयों ने रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए प्रभारी को पीटा। बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। सीओ मंझनपुर ने लोगों को शांत कराकर जिला पंचायत सदस्य से पूछताछ की। चौकी प्रभारी ने भी रिश्वत देने का आरोप लगाया है। खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंवा निवासी राजकुमार की सप्ताह भर पहले इलाहाबाद में मौत हो गई थी। कामता शव परिवार वालों के सुपुर्द करते हुए बोले कि हादसे में राजकुमार की मौत हुई है। दो दिन बाद पता चला कि राजकुमार की हत्या हुई थी। परिजनों ने कामता पर ही हत्या का आरोप लगाकर शिकायत उच्चाधिकारियों से की। रविवार को टेंवा चौकी प्रभारी रामजीत ने कामता को पूछताछ के लिए चौकी बुलवाया।
घटना मुख्यरूप से यहाँ से शुरू होती है जिसमे चौकी प्रभारी का आरोप है कि भाजपा के जिला पंचायत सदस्य साजन मौर्य व उनके दो भाई चौकी आए और कामता को छोड़ने के लिए 20 हजार रिश्वत देने लगे। चौकी प्रभारी ने छोड़ने से इन्कार कर दिया। जिस पर तीनों ने चौकी प्रभारी रामजीत की पिटाई कर दी। वही दूसरी तरफ भाजपा जिला पंचायत सदस्य साजन मौर्य ने सीओ मंझनपुर मोइन अहमद को रिश्वत लेते हुए वीडियो दिखाते हुए बताया है कि चौकी प्रभारी ने शाम को कामता से साजन के भाई हिमांचल मौर्य के पास फोन करवाया कि 20 हजार रुपये लेकर मुङो बचा लो। वही बताया जा रहा है कि वीडियो रिकार्डिंग चौकी प्रभारी ने भी बनाई। आरोप है कि कामता ने साजन मौर्य व उनके भाई हिमांचल को यह जानकारी दी तो दोनों अपने छोटे भाई के साथ चौकी पहुंचे लेकिन चौकी प्रभारी मारपीट पर आमादा हो गए। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष पर कार्यवाही अभी नहीं हुई है
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…