कोंच (जालौन) में आज मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सुबह से ही तेज बारिश के साथ ओले गिरने शुरू हो गये, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली। ओले गिरने से किसानों की मटर, मसूर, चने और गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
बता दे कि बुंदेलखंड का इलाका पिछले कई सालों से सूखे और बेमौसम बारिश से जूझ रहा है। जिससे यहां के किसान अपनी फसल की पैदावार नहीं बढ़ा पा रहे थे। इस बार किसानों को थोड़ी बहुत जरूर उम्मीद दिख रही थी कि उनकी फसल अच्छी होगी लेकिन आज जनपद जालौन के कोंच में अचानक मौसम ने करवट बदलकर किसानों को मायूस कर दिया। सुबह से ही तेज बारिश और ओलों ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आधे घंटे से अधिक तक ओले गिरने से किसानों की चना, मसूर, मटर और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। किसानों को हुये नुकसान को लेकर किसान परेशान है और प्रशासन से ही आस लगाये हैं अब देखना यह है कि प्रशासन किसानों की कितनी मदद करता है। किसानों के चेहरों पर मायूसी साफ साफ दिखाई देखी जा सकती है।
किसानों का कहना है कि उन्हें हमेशा मौसम की मार झेलनी पड़ती है और इस बार ओले गिरने से उनकी फसल प्रभावित हुई है और 80 फीसदी फसलों को नुकसान हुआ हूं। किसानों ने सरकार से मॉग की है कि उनकी फसलों के नुकसान को देखते हुये सरकार उन्हें मुआवजा राशि दिलाये।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…