Categories: Crime

बिजली चोरो के खिलाफ चला अभियान

विनय यागिक 

कोंच(जालौन) उच्चाधिकारियोंके निर्देश पर 33/11 के वी विधुत उपखंड कोंच प्रथम के अंतर्गत मुहल्ला सुभाष नगर और गोखले नंगर में राजस्व बसूली एवं विधुत चोरी रोक थाम हेतु विधुत चैकिंग के दौरान ऐसे उपभोक्ता जो अपने मीटर से बाई पास करके बिजली की चोरी कर रहे थे। मौके पर चोरी करते हुये पकडे गए जहां अवर अभियन्ता ने सभी के खिलाफ विधुत चोरी अधिनियम की धारा 135 में मुकद्दमा कोंच कोतवाली में दर्ज कराया है।

विधुत चोरी में स्व.रवीन्द्र सिंह उपभोक्ता देवेन्द्र सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह,श्री मती दयावती देवी पत्नी आर पी निरंजन,तुलसीराम दुबे,श्रीमती फरजान वेगम पत्नी जावेद खा,और मुहम्मद आसिफ पुत्र जावेद खा सभी निबासी सुभाष नगर कोंच है वहीं श्रीमती सुनीता देवी पत्नी कामता प्रसाद निबासी गोखले नगर कोंच आदि उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया गया है।एस.डी.ओ. पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया है कि उनके क्षेत्र में बिजली की चोरी हो पाना नामुमकिन है।बिजली चोरी रोकने के लिये अवर अभियंता के नेतृत्व में प्रतिदिन बिजली चोरी रोको अभियान चलाया जायेगा।अगर कोई बिजली चोरी करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यबाही की जायेगी।उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि रास्ट्र हित में ऊर्जा बचाएं जो उपभोक्ता अपने घरों में बल्व का इस्तेमाल करते हैं वह बंद कर दें।और कम वाट की एल.ई.डी.बल्व का इस्तेमाल कर ऊर्जा बचाने में सहयोग करें।उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वह अपने बिल का भुगतान समय से करे ताकि बिल का भार न बढ़ पाये।चैकिंग टीम में अवर अभियंता मोहन कृष्ण लाइन मैन अरबिंद कुमार बाबा धीरज कुमार और मीटर रीडर सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

2 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago