पलिया कलां (खीरी)=हमारे द्वारा लगातार प्रकृति के साथ खिलवाड़ लगातार जारी ही है और इसी हो रहे खिलवाड़ के चलते हमारी पृथ्वी मे लगातार बदलाव जारी ही है जिसके फलस्वरुप कभी बाढ़ सूखा तो कभी भूकंप जैसी स्थति से हमको गुजरना पड़ रहा है ।पंरतु इसके बावजूद हम इसको गंभीर रूप मे नही ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पूरे देश मे युवा वर्ग को लगातार अब प्रकृति से लगाव भी देखने को मिल रहा है और हमारे देश मे पौधा रोपण की की योजना भी शुरू हो गयी जिसके चलते अब पूरे देश मे कभी युवाओं के माध्यम से तो कभी एन जी ओ के माध्यम से लोग पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित होने शुरू हो गये हैं और खाली जगहो पर व्रक्षारोपण भी किया जाने लगा है ।और इसी के चलते बीते दिन एसएनबी लाइट रोलर डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में स्थानीय अग्नि समन स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के उपनिदेशक महावीर कौजलगि व वरिष्ठ अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव व तहसीलदार भगवानदीन वर्मा अग्नि शमन अधिकारी राधेश्याम पाल वा पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकत्सक वी पी सिंह ने अपने अपने हाथों से एक एक पौधा रोपा और साथ ही उन्होंने इस बात को सर्व परि मानकर आगे भी यह कार्य करने के लिये सभी से कहा । अतिथि के रुप में मौजूद लोगों के साथ साथ इसमे एन जी ओ के और सदस्यो के अलावा और पत्रकारो ने भी अपनी सहभागिता दी ।
पौधोरोपण मे आम नीम पीपल चादनी अमरूद आदि के वृक्ष आरोपित किये गये । सोसायटी के अध्यक्ष रईस अहमद खान ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों के प्रति आभार वयक्त करते हुए सभी को यह आश्वासन भी दिया कि वह पौधों को नियमित देखभाल व सुरक्षा भी करते रहेंगे इस मौके पर मनोज कुमार गुप्ता शीबू शहबाज खान अरशद खान शाहरुख वा दिशांत सहित आदि मौजूद रहे
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…