Categories: UP

प्रकाश सुमन की कृति मानस का सौंदर्य सुंदरकांड का विमोचन

फारुख हुसैन

पलिया कलां (खीरी) नगर के बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में कवि लेखक एवं पत्रकार ओम प्रकाश सुमन की कृति मानस का सौंदर्य सुंदरकांड का समारोह पूर्वक विमोचन किया गया ।मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री व निघासन के भाजपा विधायक रामकुमार वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। तदुपरांत ओम प्रकाश सुमन ने बैच लगाकर एवं माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

प्रशांत अग्निहोत्री, कौशल किशोर श्रीवास्तव, सुखदेव सिंह ने विशिष्ट अतिथि रामलीला बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक बद्री विशाल गुप्ता, छाजूराम इंटर कॉलेज भीरा के प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी मिश्रा व कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय पलिया के प्राचार्य डॉक्टर सूर्य प्रकाश शुक्ल का बैच लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही सुधा शुक्ला ने विशिष्ट अतिथि डॉ निर्मला व ओम प्रकाश सुमन का बैच लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि रामकुमार वर्मा व मंचस्थ अतिथियों द्वारा पुस्तक मानस का सौंदर्य सुंदरकांड का विमोचन किया गया ।इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रामकुमार वर्मा ने कहा कि मानस के सौंदर्य का वर्णन करना अत्यंत कठिन कार्य है, फिर उसमें तो भगवान श्री राम के नाम की चर्चा है ,जो हम सबके जीवन को कृतार्थ कर देती है।

राम का नाम मानस का बहुत बड़ा आकर्षण है ।उन्होंने कहा कि रामचरितमानस हमारा जीवन दर्शन है और इसी दर्शन के आधार पर भारत दुनिया में विश्व गुरु के पद पर आसीन हुआ। पूर्व मंत्री ने कहा कि हम सब को अपने अंदर सेवा का भाव पैदा करने की जरूरत है और विशेषकर जनसेवक को तो इसकी सबसे अधिक जरूरत है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में वर्णित श्री हनुमान जी के चरित्र से सेवा भाव ग्रहण करते हुए हम अपनी भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन कर सकते हैं। विद्या मंदिर के आचार्य धनुषधारी द्विवेदी नेअपने संबोधन में कहा कि हम सभी दूसरों को सुधरने की सलाह देते हैं लेकिन जरूरी यह है कि हम स्वयं को सुधारें। हम सुधरेंगे तो समाज स्वयं सुधर जाएगा। इसके लिए हमें अहंकार से मुक्ति पाने की जरूरत है,। जबकि डॉक्टर देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि रामचरितमानस में हमारे जीवन का मार्गदर्शन करने के लिए बहुत कुछ है। बस संतों की कृपा चाहिए, क्योंकि उनकी कृपा से मानव जीवन धन्य हो जाता है ।

यहां तक कि संत हमें भगवत दर्शन तक करा देते हैं। डॉ उदित प्रभात दीक्षित, प्रधानाचार्य डी के पांडे, प्रधानाचार्य डॉ निर्मला, बद्री विशाल गुप्ता व प्राचार्य डॉक्टर सूर्यप्रकाश शुक्ला ने भी विचार व्यक्त करते हुए ओम प्रकाश सुमन के सार्थक और सफल प्रयास की सराहना की ।अंत में ओम प्रकाश सुमन ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों सहित सभी के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रवक्ता एवं पत्रकार एनके मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक राजेश भारतीय, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य गोपाल राम मिश्रा, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद प्रसाद पाठक, भाजपा नेत्री कुंता अग्रवाल, सुधा शुक्ला ,एस के श्रीवास्तव गुन्नू बाबू, सुनील जायसवाल, भाजयुमो जिला मंत्री उदयवीर सिंह ,व्यापारी नेता रवि गुप्ता व आशीष अग्निहोत्री , प्रधानाचार्य मूलचंद शाक्य, राजाराम दीक्षित, शशिकांत मिश्रा ,उदित नारायण अग्निहोत्री, अंकित दीक्षित, कौशल किशोर शुक्ला सहित अनेक बुद्धिजीवी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

पिता ने कहा खुद पैसे कमाओ, तो बेटा युट्यूब पर वीडियो देख पहुच गया बैंक लूटने, बैंक कर्मियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…

2 hours ago

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

18 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

18 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

23 hours ago