लखीमपुर खीरी /पलिया कलां . जहां बीते दिन पलिया तहसील मे समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायते सुनी और उनका मौके पर उचित संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर शिकायतो का निस्तारण भी किया. इसी बीच खुटार से आये एक दिव्यांग को खाद्य साम्रगी भी दी और उसके बाद समाधान दिवस समाप्त होने पर ब्लाक पहुंचकर दिव्यागों को ट्राईसाईकिल और बैसाखिया का वितरण किया ।
उल्लेखनीय है कि जिले मे बीते दिनो हुये दिव्यागों के द्वारा ट्राइसाइकिल पाने के रजिसट्रेशन करवाया गया था जिससे कि उनको ट्राइसाकिल प्राप्त हो सके इसी के चलते तहसील पलिया मे हुये समाधान दिवस मे आये जिलाधिकारी शैलेनद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डाॅ एस चिनप्पा ने समाधान दिवस के समाप्त होने पर वहां से सीधे ब्लाक पहुचें और वहां 71 दिव्यागों को ट्राइसाइकिल और बीस दिव्यागों को बैसाखियों का वितरण किया इसके साथ ही उनको फूलो को हार पहनाकर उनका सम्मान किया और उनको एक एक खाने के पैकेट भी दिये और इससे पहले तहसील मे चल रहे समाधान दिवस मे खुटार से आये दिव्यांग राम केशन पुत्र श्रीकेशन को खाद्य सामग्री दी जिसमे खानपान की बहुत सी चीजे मौजूद थीं ।उधर ब्लाक मे ट्राइसाइकिल पाने वालो मे रिहान रामलखन वीरेनद्र कुमार अमित कुमार गंगा देवी अमित कुमार शकुतला देवी सलीम जरीना शिवराज रामाधार सहित सभी लोगो को ट्राइसाइकिल और बैसाखियो का वितरण किया गया ।
जिसमे मौके पर पलिया उपजिलाधिकारी इंद्रकात द्विवेदी क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव कोतवाल विपिन कुमार सिंह सहित ब्लाक के अधिकारी गण मौजूद रहे ।
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…