Categories: Crime

ज़िन्दगी भर की कमाई, चोरो ने उड़ाई, अब कैसे करेगा एक बाप बेटियों की शादी और बिदाई

सरताज खान

लोनी लगता है बदमाशों ने पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दी है। जो मंगलवार देर रात चमन विहार, विजय विहार स्थित एक दूध डेयरी संचालक के घर को निशाना बनाते हुए वहां रखी 4 लाख की नगदी के अलावा लाखों रुपए के जेवरात व अन्य कीमती सामान समेटकर ले गए हैं। पुलिस घटना के मामले की जांच पड़ताल में लगी है। जिसने इसके लिए डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली है।

मूल रूप से जिला बुलंदशहर का रहने वाला मुकेश पिछले कई वर्षों से लोनी कि चमन विहार, विजय विहार कॉलोनी में अपना मकान बनाकर परिवार सहित रह रहा है। जिसकी सादतपुर, दिल्ली में दूध की डेरी है। मंगलवार रात मुकेश अपने परिजनों समेत घर पर ही सोया हुआ था। सुबह आंख खुलने पर उसने जैसे ही बंद कमरे का ताला टूटा हुआ देखा जहां सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था, उसके होश उड़ गए। तथा परिवार के अन्य लोग भी उठ खड़े हुए। देखने पर पता लगा कि कमरे के बेड मैं रखा बैग जिसमें चार लाख रुपए की नगदी व लगभग इतनी ही कीमत के सोने, चांदी के आभूषण रखे हुए थे। के अलावा कमरों में रखा अन्य कीमती सामान भी अज्ञात चोर समेट कर ले जा चुके थे। अपना सब कुछ लुटा देख पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान घर की छत से चोरी गये बैग को बरामद किया। मगर उसमें करीब 55 हजार रुपये ही मिल पाए। मामले में पीड़ित की तहरीर लेने वाली ट्रोनिका सिटी पुलिस घटना की गहनता से जांच-पड़ताल में लगी है। ताकि सब कुछ खुलकर सामने आ सके।

6 मार्च में तय है दो बेटियों की शादी

पीड़ित मुकेश के अनुसार दरसल चोरी में गए गहने उसने अपनी 2 पुत्रियों की शादी के लिए बनवाकर रखे थे। तथा नगदी भी उसी के लिए बचाकर रखी थी। जिनकी शादी 6 मार्च को होना तय है। मगर अब ऐसी स्थिति मैं वह यह कुछ भी समझ नहीं पा रहा है जब उसका सबकुछ चोरी हो चुका है।

 

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

10 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

11 hours ago