Categories: Special

लोनी स्वच्छता अभियान – अपने ही गिराते है नशेमन पर बिजलियाँ

सरताज खान

लोनी क्षेत्र में जहा कूड़ा-करकट एक निश्चित स्थान पर डालने या एकत्रित करने की बात से सभी क्षेत्रवासियों को विभिन्न संसाधनों के जरिए प्रेरित किया जा रहा है। वही लोनी नगर पालिका क्षेत्र के कुछ अपने ही भारतीय स्वच्छता अभियान की हवा निकालने में लगे हैं।

उक्त परिपेक्ष में गुरुवार के दिन एक जीता जागता उदाहरण उस समय साक्षात होता हुआ नजर आया जब नगर पालिका के सफाई कर्मचारी इंद्रपुरी स्थित लालबाग मार्ग के नाले की गंदगी निकालने में लगे थे। सफाई के दौरान जैसे ही सफाई कर्मचारी भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के सामने नाले की सफाई के लिए पहुंचे तो वहां आने वाले ग्राहकों की भीड़ के रास्ते को ध्यान में रखते हुए वह स्वत: ही नाले की गंदगी एक तरफ निकालने की तैयारी में लगे उसी दौरान उनमें शामिल कुछ मुठमर्द किस्म के सफाई कर्मचारियों ने नाले की गंदगी जानबूझकर ग्राहक सेवा केंद्र के सामने ही फैलानी शुरू कर दी।

कुछ संभ्रांत नागरिकों ने स्वच्छता बनाए रखने की बात समझाते हुए उन्हें अनाप-शनाप रास्ते में सड़क तक गंदगी न फैलाने के लिए भी समझाया मगर उन्होंने किसी की एक न सुनी। जिन्हें वहां के एक जिम्मेदार नागरिक द्वारा और उकसाने के कारण उन्होंने वहां दूर तक गंदगी का ढेर लगा दिया। यही नहीं वह उसे अगले कई दिनों तक वहा से नहीं उठाने की बात भी कहकर गए है। मामले में उक्त ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजय कुमार सैनी व अन्य कुछ संभ्रांत नागरिकों ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा है कि जब नगर पालिका विभाग से जुड़े नागरिक व उसके कर्मचारी स्वयं ही स्वच्छता अभियान के नियमों की इस तरह धज्जियां उड़ाने में लगे हैं तो आम नागरिकों पर इसका क्या असर पड़ेगा। जिन्होंने मामले में सख्त कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

22 hours ago